Home मध्य प्रदेश Holi 2025: देश भर में होली की धूम, ‘मोदी मास्क’ और ‘योगी...

Holi 2025: देश भर में होली की धूम, ‘मोदी मास्क’ और ‘योगी पिचकारी’ की जबरदस्त मांग

Modi-Mask-and -Yogi-Pichkari

Holi 2025: देशभर में लोगों पर होली का रंग चढ़ गया है। देशभर में 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। होली को लेकर बाजारों में चहल-पहल है और होली का सामान खूब खरीदा जा रहा है। ‘योगी पिचकारी’ से लेकर ‘मोदी मास्क’ तक की यहां खूब धूम है।

Holi 2025: मोदी मास्क और योगी पिचकारी की जबरदस्त मांग

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में भी होली का उत्साह चरम पर है। बुरहानपुर के बाजारों में इस बार ‘योगी पिचकारी’ और ‘मोदी मास्क’ इस त्योहार की खास पहचान बनते नजर आ रहे हैं। होली के त्योहार को देखते हुए बुरहानपुर के बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वाली पिचकारियां, हथौड़े और मुखौटे खूब बिक रहे हैं। इसके अलावा ‘योगी है तो मुमकिन है’ वाली पिचकारियों की भी खूब मांग है।

बच्चों से लेकर युवाओं में मोदी का क्रेज

दुकानदारों का कहना है कि इस बार पीएम मोदी की फोटो वाली पिचकारियां और मुखौटों की भारी मांग है। वहीं ग्राहकों का कहना है कि वे प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और विकास कार्यों से काफी प्रभावित हैं। खासकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के चलते वे पीएम मोदी की तस्वीर वाली चीजें खरीद रहे हैं। बच्चों से लेकर युवाओं तक में मोदी के चेहरे वाले मुखौटों और पिचकारियों का जबरदस्त क्रेज है।

ये भी पढ़ेंः- BSF Holi Celebration: बीएसएफ जवानों ने बॉर्डर पर खेली होली, जमकर उड़ा रंग-गुलाल

Holi 2025: पीएम मोदी का हथौड़ा अब होली पर भी हिट

‘मोदी मास्क’ के अलावा बाजार में पीएम मोदी की फोटो वाले हथौड़े की भी खूब चर्चा हो रही है। कुछ दुकानदारों ने इसे लोकसभा चुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की सफलता से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का हथौड़ा अब होली पर भी हिट हो गया है।

बाजार में इन चीजों की इतनी ज्यादा मांग है कि पीएम मोदी की फोटो वाली होली सामग्री की कमी हो गई है। दुकानदारों के मुताबिक, जो भी ग्राहक उनकी दुकान पर आ रहा है, वह सबसे पहले ‘मोदी वाली पिचकारी’ या मास्क मांग रहा है। यही वजह है कि यह सामान तेजी से बिक रहा है और स्टॉक खत्म होने की कगार पर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version