Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशRoad Accident: तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर...

Road Accident: तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत

Tamil Nadu Road Accident चेन्नई: तमिलनाडु के तेनकासी में रविवार को एक कार और सीमेंट से भरे ट्रक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण थाी की 5 लोगों की मौके ही मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्त में ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान तेनकासी जिले के पुलियानगुडी निवासी वेल मनोज,कार्तिक, सुब्रमणि, मनोकरन, मुथुसेल्वन और बोथिराज के रूप में की गई है।

जानकारी के मुताबिक, सभी लोग नहाने के लिए कुट्रालम गए थे और नहाने के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सिंगिलिपट्टी और पुन्नैयापुरम इलाके के बीच उनकी कार सीमेंट से लदे ट्रक से टकरा गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें..Jharkhand के व्यंजनों की खुशबू से महक रही दिल्ली, पसंद आ रही चावल की चाय

हादसे की जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई थी, जिसके चलते कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। ट्रक केरल की ओर जा रहा था. हादसे की जानकारी मिलते ही तमिलनाडु पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गया। बचाव दल ने 30 मिनट के अंदर सभी शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए तिरुनेलवेली के सरकारी अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें