Bus Fell Into Gorge In Tamil Nadu: तमिलनाडु के कुन्नूर में ऊटी-मेट्टुपालयम घाट रोड पर शनिवार शाम एक बस के खाई में गिरने से आठ पर्यटकों की मौत हो गई और 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। यह बस ऊटी से मेट्टुपालयम जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस में 55 यात्री सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए कुन्नूर के सरकारी अस्पताल भेजा।
50 फीट गहरी खाई में गिरी बस
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब यात्री दिन भर विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के बाद शाम को ऊटी से लौट रहे थे। इस दौरान चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर यात्रियों को बचाया। जिसके बाद आनन-फानन में घायलों को कुन्नूर सरकारी लॉली अस्पताल ले जाया गया, जहां आठ को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें..सिपाही भर्ती परीक्षाः पूरी हुईं तैयारियां, सेटिंग कराने वालों पर लिया जाएगा एक्शन
बता दें कि थेनकासी से 57 पर्यटकों का एक समूह एक दिवसीय दौरे पर ऊटी आया था और विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के बाद शाम को लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, लगातार बारिश के कारण इलाके में मौसम बेहद खराब था और सड़कें फिसलन भरी थीं। कोहरे के कारण दृश्यता भी कम रही। पुलिस को संदेह है कि ब्रेक फेल होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।
सीएम स्टालिन ने किया मुआवजे का ऐलान
उधर, इस हादसे पर दुख जताते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने पर्यटकों की मौत पर दुख जताया। उन्होंने पर्यटन मंत्री के.रामचंद्रन को बचाव अभियान की निगरानी करने और घायलों के लिए सर्वोत्तम संभव उपचार सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा मृतकों के परिवारों को 8-8 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपये और मामूली घायलों को 50,000 रुपये के मुआवजे का भी ऐलान किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)