हिसारः हांसी क्षेत्र के मुजादपुर निवासी 23 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या (suicide) कर ली। परिजनों ने उसकी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। युवक के रेल से कटने की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मानसिक रूप से परेशान था युवक
बताया जा रहा है कि मुजादपुर निवासी सन्नी इन दिनों सिवानी में अपने परिवार के साथ रह रहा था। परिजनों ने सन्नी की पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि मृतक सन्नी दसवीं पास था और एक निजी अस्पताल में काम करता था। उसके पिता की करीब तीन साल पहले मौत हो गई थी। सनी और उनके छोटे भाई रवि की शादी नवंबर 2022 में बापोड़ा गांव के एक घर में हुई थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद पत्नी और ससुराल वाले सनी को प्रताड़ित करने लगे। तीन-चार दिन पहले भी सन्नी अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था, लेकिन पत्नी उसके साथ नहीं आयी। इससे वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगा।
यह भी पढ़ेंः-रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, वंदे भारत समेत सभी ट्रेनों के किराए में मिलेगी 25 प्रतिशत तक छूट !
बहन से फोन पर बताई पूरी बात
मृतक के परिजन सत्यपाल ने बताया कि सनी शुक्रवार शाम को घर चला गया था। सिवानी के पास रेलवे लाइन पर बैठकर सनी ने अपनी बहन को फोन किया और बताया कि वह अपनी पत्नी और ससुराल वालों के कारण परेशान है। इस कारण वह आत्महत्या कर रहा है। उसने अपनी बहन से करीब 10 मिनट तक फोन पर बात की और फिर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने सन्नी की तलाश की तो रात करीब 12 बजे सन्नी का शव रेलवे लाइन पर मिला। इसके बाद पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)