काबुलः अफगानिस्तान में तालिबान सरकार बनते ही धीरे-धीरे अपना असली रंग दिखाना शुरु कर दिया है। तालिबान ने महिलाओं को लेकर अपने सख्त रवैए को एक बार फिर जगजाहिर कर दिया है। तालिबान ने साफ कर दिया है कि अफगानिस्तान मे महिलाओं को क्रिकेट या कोई दूसरा खेल खेलने की इजाजत नहीं दी जाएगी।दरअसल तालिबान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि महिलाओं को क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें.. माँ के बगैर पहले बर्थडे पर बेहद भावुक हुए अक्षय कुमार, बोले-ये बात बहुत अखर रही है
एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में तालिबान की सांस्कृतिक समिति के उप प्रमुख अहमदुल्लाह वासिक ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि महिलाओं को क्रिकेट खेलने की अनुमति दी जानी चाहिए। उनका कहना है कि क्रिकेट में कई बार महिलाओं को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है, जहां पर उनका चेहरा और शरीर ढका नहीं होगा और इस्लाम औरतों को इस तरह देखने की अनुमति नहीं देता है। यह मीडिया का जमाना है और इसमें फोटो और वीडियो होंगे और फिर लोग इसे देखेंगे। इस्लाम और इस्लामिक अमीरात महिलाओं को क्रिकेट खेलने या उस तरह के खेल खेलने की इजाजत नहीं देते।
ऑस्ट्रेलिया ने कहा तालिबान का निर्णय चिंताजनक
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार हाल की मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट का समर्थन नहीं किया जाएगा तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास होबार्ट में खेले जाने वाले प्रस्तावित टेस्ट मैच के लिए अफगानिस्तान की मेजबानी नहीं करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के खेल मंत्री रिचर्ड कोलबैक ने कहा है कि महिला खेलों पर तालिबान की ओर से लिया गया निर्णय चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय स्वीकार नहीं किया जाएगा। हम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद सहित अंतर्राष्ट्रीय खेल प्राधिकरणों से इस निर्णय के खिलाफ कदम उठाने का आग्रह करते हैं।
नवंबर में 25 महिला खिलाड़ियों से किया था करार
बता दें कि पिछले साल नवंबर में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 25 महिला क्रिकेटर्स के साथ करार किया था और ऐसा माना जाता है कि उसने इन खिलाड़ियों को भुगतान करना जारी रखा होगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को अपने सभी 12 पूर्ण सदस्यों की एक राष्ट्रीय महिला टीम की भी जरूरत है। इसकी वजह यह है कि केवल आईसीसी के पूर्ण सदस्य ही टेस्ट मैच खेल सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)