Tuesday, November 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाअफगानिस्तान में तालिबान का कई शहरों पर कब्जा, जेल से रिहा कराए...

अफगानिस्तान में तालिबान का कई शहरों पर कब्जा, जेल से रिहा कराए 1000 से ज्यादा आतंकी

काबुलः अफगानिस्तान में तालिबानी (Taliban) आतंकियों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आलम यह है कि तालिबानियों ने यहां के कई प्रमुख शहरों पर कब्जा कर लिया है। तालिबानियों ने यहां की जेलों में बंद 1000 से ज्यादा कैदियों सहित नशीली दवाओं के तस्करों को रिहा कर दिया है।

ये भी पढ़ें..राहुल सहित कई दिग्गज नेताओं और कांग्रेस पार्टी का ‘चहचहाना’ बंद, पार्टी बोली- हम लड़ते रहेंगे

13 महिलाएं और तीन विदेशी नागरिक भी शामिल

जेल प्रशासन के निदेशक सफीउल्लाह जलालजई ने बताया कि रिहा किए आपराधियों को नशीली दवाओं की तस्करी और अपहरण के मामले में सजा सुनाई गई थी। कुंडूज प्रांत में 630 कैदियों को रिहा किया गया है।इनमें 13 महिलाएं और तीन विदेशी नागरिक शामिल हैं। इनमें 180 तालिबानी आतंकी और 15 हाई-प्रोफाइल तालिबानी कैदी शामिल हैं जिन्हें अफगान सरकार ने मौत की सजा सुनाई थी।

40 तालिबानी आतंकी कैदी शामिल

इसके अलावा तालिबान (Taliban) ने निमरोज प्रांत के जरांज शहर में कम से कम 350 कैदियों को रिहा किया है जिनमें 40 तालिबानी आतंकी कैदी भी शामिल थे। हालांकि, अफगान सरकार का कहना है कि इन कैदियों को फिर से गिरफ्तार किया जाएगा। दरअसल अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद से तालिबान का लगातार प्रमुख शहरों पर कब्जा कर रहा है।

अफगान राष्ट्रपति ने नए चीफ आफ आर्मी स्टाफ की नियुक्ति

गौरतलब है कि तालिबानी (Taliban) आतंकियों के तेजी से बढ़ते कदमों पर अंकुश लगाने के लिए अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने नए चीफ आफ आर्मी स्टाफ की नियुक्ति की है। गनी ने तालिबान को करारा जवाब देने की कोशिश में नया चीफ आफ आर्मी स्टाफ नियुक्त किया है।

ये भी पढ़ें…NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें