नई दिल्लीः अगर आपके घर में भी पालतू कुत्ता या बिल्ली है और आप इनकी वजह से विमान में यात्रा करने से कतराते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, अकासा एयरलाइन ने अपने फ्लाइट्स में यात्रियों को पालतू पशु को साथ ले जाने की अनुमति दी है।
अकासा एयर के सह संस्थापक बेलसन काॅटिन्हो ने बताया कि 1 नवम्बर से यात्री अपने पालतू पशुओं को साथ ले जा सकेंगे, साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि 15 अक्टूबर से पशुओं की भी बुकिंग शुरू हो जाएगी। हालांकि कंपनी ने अभी सिर्फ पालतू कुत्तों और बिल्लियों के लिए ये सुविधा देने का ऐलान किया है। हालांकि अकासा से पहले एयर इंडिया, स्पाइस जेट, जेट एयरवेज और विस्तारा में पेट ले जाने की सुविधा पहले से उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें..नैनीताल में 60 घंटों से लगातार बारिश से बढ़ा नैनी झील…
32 किलोग्राम होगा वजन –
एयरलाइन प्रबंधन के मुताबिक, यात्रा के दौरान पशुओं को पिंजरे में रखना अनिवार्य होगा, जिसका पिंजरा सहित वजन 32 किलोग्राम तक होगा। साथ ही, कहा गया कि अधिक वजनी पशुओं के लिए भी दूसरे विकल्प उपलब्ध किये जाएंगे।
बता दें कि अकासा एयरलाइन ने दो महीने पहले देश के विमानन क्षेत्र में कदम रखा है। शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के पास अकासा एयरलाइन के करीब 40 फीसदी शेयर थे। उनके बाद विनय दुबे कंपनी के सबसे बड़े शेयर धारक हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)