टोक्यो पैरालंपिक : ताइक्वांडो खिलाड़ी अरुणा तंवर ने रेपचेज राउंड से वापस लिया नाम

0
55

टोक्योः भारतीय पैरा ताइक्वांडो खिलाड़ी अरुणा तंवर ने महिलाओं की K44-49 किग्रा वर्ग स्पर्धा के रेपचेज राउंड से अपना नाम वापस ले लिया है। अरुणा को आज सुबह क्वार्टरफाइनल में पेरू की लियोनोर एस्पिनोज़ा कैरान्ज़ा के हाथों 84-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उन्हें रेपचेज राउंड से गुजरना था। लेकिन बाएं हाथ और दाएं पैर में चोट के चलते उन्हें रेपचेज राउंड से अपना नाम वापस लेना पड़ा है। ये चोट उन्हें पैरालंपिक के शुरुआती दौर के मैचों के दौरान लगी थी।

चोट के बावजूद वे क्वार्टरफाइनल में उतरी थीं। लेकिन अब उनकी सूजन बढ़ गई है और हेयरलाइन फ्रैक्चर की आशंका भी जताई जा रही। साई मीडिया ने ट्वीट किया,”भारत की अरुणा तंवर चोट के कारण महिला K44-49 किग्रा रेपेचेज क्वार्टर फाइनल मुकाबले से हट गईं। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और आगे की प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।” अरुणा ने महिला K44-49 किग्रा वर्ग में सर्बिया की दानिजेला जोवानोविक को हराकर टोक्यो पैरालिंपिक के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

यह भी पढ़ेंः-शास्त्री बोले- लॉर्ड्स के बारे में सोचें, लीड्स को भूल जाएं

अरुणा को पहले मैच के दौरान चोट लग गई थी। जिसके बाद इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी की मेडिकल टीम ने उनके फ्रैक्चर का स्कैन कराया। चोटिल होने के बावजूद अरुणा को रेपचेज मुकाबला खेलने की उम्मीद थी। कुल मिलाकर अरुणा ने ताइक्वांडो स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)