Home फीचर्ड ‘भूल भुलैया 2’ से तब्बू का फर्स्ट लुक आया सामने, डरी और...

‘भूल भुलैया 2’ से तब्बू का फर्स्ट लुक आया सामने, डरी और खौफ से भरी नजर आयीं

मुंबईः कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव की आगामी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ से अभिनेत्री तब्बू का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फिल्म के इस फर्स्ट लुक का वीडियो तब्बू ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा-एक शैतान या एक परी? या बीच में कहीं! वीडियो में तब्बू काफी डरी और खौफ से भरी नजर आ रही हैं।

इसके साथ ही वीडियो में तब्बू के पीछे एक आइना दिख रहा है, जिसमें एक काली परछाई के बाल उड़ते दिख रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को फिल्म से कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक मेकर्स ने जारी किया था। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक के साथ कियारा आडवाणी के अलावा तब्बू और राजपाल यादव अहम भूमिका में हैं।

ये भी पढ़ें..Corona से बढ़ाई टेंशन, मास्क लगाना हुआ अनिवार्य, उल्लंघन पर 500…

फिल्म को भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 20 मई को रिलीज होगी। उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ वर्ष 2007 में रिलीज हुई ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन मुख्य भूमिका में थे। अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ एक मलयालम फिल्म की रीमेक थी जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version