Home राजस्थान पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट, कई...

पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले की गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट, कई पुलिसकर्मी घायल

rajasthan-vasundhara-raje

Jaipur News: राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे ( Vasundhara Raje) के काफिले में शामिल पुलिस वाहन रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस वाहन में बैठे सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिलहाल सभी घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और एसडीएम मौके के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वसुंधरा शोक संवेदना में शामिल होने मुंडारा गई थीं।

Vasundhara Raje: शोक संवेदना से लौटते वक्त हुआ हादसा

बता दें कि Vasundhara Raje मुंडारा गांव में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी की माता के निधन पर मातृ शोक संवेदना में शामिल होकर लौट रही थीं। इसी दौरान बाली के पास यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, काफिले के सामने अचानक बच्चे आ जाने से पुलिस एस्कॉर्ट वाहन पलट गया। वसुंधरा राजे के साथ सांसद पीपी चौधरी, बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह और भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी भी ओटाराम देवासी की माता के शोक में शामिल हुए।

ये भी पढ़ेंः- PM Modi को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर’ से नवाजा गया

CM Bhajan Lal Sharma काफिले की दुर्घटना में ASI की मौत

इससे पहले 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) का काफिला जयपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। बुधवार 11 दिसंबर को जयपुर के एनआरआई चौराहे पर सीएम के काफिले में शामिल पुलिस वाहनों से तेज रफ्तार कार टकरा गई थी। इस दुर्घटना में 5 पुलिस कर्मियों समेत 7 लोग घायल हो गए थे। जिनमें से गंभीर रूप से घायल एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई।

हादसे के वक्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद काफिले में मौजूद थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सीएम खुद कार से उतरे और दुर्घटना की जानकारी ली। फिर सीएम के निर्देश पर घायल को तुरंत उपचार के लिए भेजा गया। दुर्घटना के बाद सीएम खुद घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version