मुबंईः इन दिनों सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन को लेकर गहमा गहमी मची हुई है। कई लोग इस आंदोलन का विरोध कर रहे हैं तो कई लोग इसके समर्थन में अपनी राय रख रहे हैं। इस आंदोलन के समर्थन में पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर इस आंदोलन को लेकर हड़कंप सा मच गया है। रिहाना के ट्वीट के बाद बॉलीवुड भी दो हिस्सों यानी पक्ष और विपक्ष में बंट गया है।
If one tweet rattles your unity, one joke rattles your faith or one show rattles your religious belief then it’s you who has to work on strengthening your value system not become ‘propaganda teacher’ for others.
— taapsee pannu (@taapsee) February 4, 2021
वहीं अब फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी इस पूरे मामले पर अपनी राय रखी है। तापसी ने बिना किसी का नाम लिए सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा-‘अगर एक ट्वीट से किसी की एकता डगमगाती है, एक मजाक से किसी का विश्वास डगमगाता है और एक शो से किसी की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, तो आपको सिर्फ अपने वैल्यू सिस्टम को मजबूत करने पर काम करना चाहिए न कि अन्य लोगों के लिए ‘प्रोपेगेंडा टीचर’ बनने के लिए! सोशल मीडिया पर तापसी का यह ट्वीट चर्चा में है और कई लोग उनके इस ट्वीट की तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-सरकार का समर्थन करने वाले सेलिब्रिटीज को यूजर सुना रहे खरी-खोटी
गौरतलब है किसान आंदोलन को लेकर पॉप स्टार रिहाना के ट्वीट के बाद स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी अभिनेत्री अमांडा केरनी, गायक जे सीन, डॉ जियस, एक्ट्रेस मिया खलीफा, अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस सहित कई मशहूर हस्तियों ने भारत में किसान के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है।