Home राजनीति राहुल ने बजट को बताया अहितकारी, बोले- ‘एमएसएमई’ के साथ हुआ धोखा

राहुल ने बजट को बताया अहितकारी, बोले- ‘एमएसएमई’ के साथ हुआ धोखा

नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2021-22 के केंद्रीय बजट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि इस बजट में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के साथ धोखा किया गया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर वित्त केंद्रीय बजट को छोटे उद्योगों के लिए अहितकारी बताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के पूंजीपति केंद्रित बजट का मतलब है कि संघर्ष कर रहे एमएसएमई को न तो कम ब्याज पर कर्ज मिलेगा और न ही जीएसटी में कोई राहत दी जाएगी।’

राहुल ने आरोप लगाया कि भारत में सबसे ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाले क्षेत्र एमएसएमई के साथ सरकार ने विश्वासघात किया है। इस वर्ग को राहत नहीं दिए जाने से रोज़गार की उम्मीदों को भी झटका लगा है।

यह भी पढे़ंः-विदेश मंत्रालय के इस बयान की चिदंबरम ने की आलोचना, बोले- सही बातों पर भी नहीं होगा भरोसा

इससे पहले, राहुल गांधी ने बुधवार को आम बजट को ‘एक फीसदी लोगों का बजट’ करार दिया था। उन्होंने सवाल किया था आखिर क्या वजह है कि सरकार बार-बार लोगों के हाथों में पैसा देना भूल जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार की योजना भारत की संपत्तियों को अपने पूंजीपति मित्रों को सौंपने की है।

Exit mobile version