Home मनोरंजन एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘गांधारी’ में नजर आएंगी Taapsee Pannu

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘गांधारी’ में नजर आएंगी Taapsee Pannu

tapsee-pannu

Mumbai: ‘फिर आए हसनी दिलरुबा’ की अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu )और लेखिका-निर्माता कनिका ढिल्लन एक नई फिल्म के लिए फिर साथ आ रहे हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक छोटा वीडियो शेयर कर फिल्म की आधिकारिक घोषणा की। फिल्म का नाम ‘गांधारी’ रखा गया है।

एक्शन से भरपूर होगी फिल्म गंधारी     

बताया जा रहा है कि, यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी। गांधारी अथक दृढ़ संकल्प से भरी एक दिलचस्प कहानी है इस फिल्म में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) मिशन पर एक उग्र मां की भूमिका निभाती नजर आएंगी। वहीं नेटफ्लिक्स द्वारा कथानक का वर्णन इस प्रकार किया गया है। बता दें, इस फिल्म के लिए तापसी एक बार फिर लेखिका और निर्माता कनिका ढिल्लों के साथ मिलकर काम कर रही हैं।

तापसी ने कही ये बात  

अभिनेत्री ने कहा कि, जब कनिका और मैं एक फिल्म पर काम करने के लिए एक साथ आते हैं तो एक अलग तरह का जादू होता है। वह गांधारी के साथ नई भावनात्मक गहराइयों में उतर रही है। मैं इस भावुक चरित्र का पता लगाने के लिए रोमांचित हूं। मैं एक ऐसी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहा हूं जो मुझे इसमें वापस लाएगी और मुझे नए तरीकों से चुनौती देगी।

ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna का हुआ एक्सीडेंट, एक्ट्रेस ने दिया फैंस को अपडेट

नेटफ्लिक्स के साथ काम करना रहा फायदेमंद  

इसके साथ ही तापसी ने कहा, ‘एक जासूस का किरदार निभाने के बाद मैं कुछ और गहराई की तलाश में थी। बदले की भावना से प्रेरित एक माँ की शक्तिशाली कहानी गांधारी को सही लगी। नेटफ्लिक्स और कथा पिक्चर्स के साथ सहयोग करने से हम बोल्ड, अनोखी और प्रभावशाली कहानियां बना सकते हैं।

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) का कहना है कि, नेटफ्लिक्स के साथ काम करना हमेशा फायदेमंद रहा है, क्योंकि यह हमें व्यापक दर्शकों तक पहुंचने में सक्षम बनाता है जो फिल्म निर्माण के प्रति हमारे जुनून को शेयर करते हैं। अनुराग कश्यप की “मनमर्जियां”, “हसीन दिलरुबा” और इसका सीक्वल “फिर आई हसीन दिलरुबा”, “रश्मि रॉकेट” और राजकुमार हिरानी की “गांधारी” भी तापसी और ढिल्लों के छठे सहयोग को चिह्नित करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version