Anant Radhika Wedding: उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट साथ शादी के बंधन में बंध गए। शादी में देश-विदेश से आई कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। साथ ही मनोरंजन जगत के कई सितारे भी इस भव्य शादी के गवाह बनें। हालांकि, कुछ सितारे ऐसे थे, जो इस शादी में शामिल नहीं हुए।
अनंत राधिका की शादी में नही पहुंचे ये सितारे
अनंत राधिका की भव्य शादी में बॉलीवुड के कई सितारों ने मुँह मोड़ लिया। सैफ-करीना, विराट-अनुष्का समेत बॉलीवुड के कई बड़ी हस्तियां शामिल नही हुईं। इसी में एक नाम एक्ट्रेस Taapsee Pannu का भी है, वहीं जब तापसी से शादी में न जानें की वजह पूछी गई तो उन्होनें शादी में न जाने की वजह का खुलासा किया।
ये भी पढ़ें: Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी की हुईं राधिका… मेगा वेडिंग की तस्वीरें आई सामने
तापसी ने शादी में न जानें की बताई वजह
Taapsee Pannu का एक पॉडकास्ट में बयान वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तापसी से सवाल पूछा जाता है, ‘क्या आप अंबानी की शादी में जा रही हैं?’ इस पर पहले तो तापसी हंसती हैं। फिर वो कहती है, “नहीं यार, मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानती। मुझे लगता है कि, शादी एक बहुत ही निजी कार्यक्रम है। उनके पास निश्चित रूप से दोस्तों का एक बड़ा समूह होगा, मैं उन शादियों में जाना पसंद करूंगी जिनको मैं व्यक्तिगत रुप से जानती हूं।