Featured मनोरंजन

Taali Teaser: ‘गली से ताली तक’ की कहानी, रोंगेटे खड़े कर देगी सुष्मिता सेन की एक्टिंग

taali-teaser Taali Teaser: मुंबईः एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज ’ताली’ (Taali) को लेकर चर्चा में हैं। वेब सीरीज ’ताली’ 15 अगस्त को रिलीज होगी। इस वेब सीरीज का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। वेब सीरीज ’ताली’ (Taali) एक सामाजिक कार्यकर्ता गौरी सावंत पर आधारित है, जो लगातार तीसरे वर्ग के लिए काम करती हैं। इस वेब सीरीज में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस वेब सीरीज का टीजर इस वक्त चर्चा में है। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ’ताली’ (Taali) के टीजर में गौरी सावंत से शुरुआत होती है। “हाय मैं गौरी हूं। सचमुच आपकी, गौरी सावंत। कोई उन्हें हिजड़ा कहता है, कोई सामाजिक कार्यकर्ता, कोई नाटककार तो कोई गेम चेंजर। यह कहानी इसी यात्रा के बारे में है।” डायलॉग में ‘गली से ताली तक’, ‘आत्मसम्मान, सम्मान और आजादी, मुझे तीनों चाहिए’ सुनाई देता है। सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का भी स्टनिंग लुक नजर आ रहा है। वेब सीरीज के निर्देशक रविचंद्रावत हैं। इसे क्षितिज पटवर्धन ने लिखा है। यह वेबसीरीज जियो सिनेमा पर देखी जाएगी। इस वेब सीरीज में कुल 6 एपिसोड होंगे।

जानिए किसका किरदार निभा रही हैं सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ?

वेब सीरीज ’ताली’ (Taali) में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) किन्नर गौरी सावंत की भूमिका में हैं। गौरी सावंत पेशे से एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो कई सालों से किन्नरों के हित के लिए काम कर रही हैं। उनका जन्म ’गणेश नंदन’ नाम से हुआ था। उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे। गौरी को अपने बारे में पता था, लेकिन वह चाहकर भी अपने पिता को बताने की हिम्मत नहीं कर पा रही थी। स्कूल तक तो जिंदगी जैसे-तैसे कट गई। दिक्कत कॉलेज जाते वक्त शुरू हुई। इसी दौरान उसके परिवार को उसकी असलियत पता चल गई। ये भी पढ़ें..एक्टिंग के बाद अब ये काम करने जा रहे भुवन बाम,... गौरी भी अपने पिता की शर्मिंदगी का कारण नहीं बनना चाहती थी और घर छोड़कर चली गई। हमसफर ट्रस्ट की मदद से उन्होंने खुद को बदल लिया और वह गणेश नंदन से गौरी सावंत बन गईं। गौरी ने राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह 2013 में दायर किया गया मामला था, जिसमें 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम फैसला सुनाते हुए ट्रांसजेंडर्स को थर्ड जेंडर घोषित करने का आदेश दिया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)