Taali Review: गणेश से गौरी बनने तक का आकर्षक सफर है ‘ताली’, सुष्मिता के किरदार की हो रही तारीफ

14

taali-review

Taali Review: मुंबईः एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ’ताली’ रिलीज हो गई है। इस सीरीज में उनके किरदार की खूब तारीफ हो रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ’ताली’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है। यह सीरीज थर्ड जेंडर गौरी सावंत की जिंदगी पर आधारित है। इस सीरीज में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने गौरी सावंत का किरदार निभाया है।

अब दर्शक ये जानने को उत्सुक हैं कि इस सीरीज में क्या देखने को मिलेगा। वेब सीरीज में उन सवालों का बखुबी से जवाब दिया गया है। जिसमें कई लोगों के मन में थर्ड जेंडर को लेकर कई सवाल होते हैं। यह सीरीज गणेश के गौरी सावंत बनने तक का पूरा सफर दिखाती है। सीरीज में उसके सफर में कई रुकावटें, खुशी के पल भी दिखाए गए हैं।

वेब सीरीज की कहानी

जब कोई बच्चा पैदा होता है तो माता-पिता डॉक्टर से पूछते हैं कि यह लड़का है या लड़की। जब गौरी का जन्म हुआ तो डॉक्टर ने उनके माता-पिता को बताया कि यह एक लड़का है। परिवार बहुत खुश था। उन्होंने बच्चे का नाम गणेश रखा। बचपन से ही गणेश पर उनके माता-पिता ने समाज के प्रति एक बच्चे की जिम्मेदारियां निभाने का दबाव डाला। हालाँकि गणेश का आकर्षण चूड़ियों और गुड़ियों की ओर था। जब यह सच्चाई गणेश के पिता को पता चली तो उन्होंने उन्हें घर से निकाल दिया। गणेश कैसे बने गौरी? इन सभी सवालों के जवाब आपको सीरीज देखकर मिलेंगे।

ये भी पढ़ें..‘जो करना है कर लो..’, सीमा हैदर पर फिल्म बनाने वाले…

ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई ताली एक सीरीज है, जिसे अर्जुन सिंह बारां और करकट डी ने प्रोड्यूस किया है। उन्होंने यह रोल सुष्मिता सेन को ऑफर किया था। सीरीज में सुष्मिता के काम की काफी सराहना हो रही है। शुरुआत में इस सीरीज में अपने लुक को देखकर सुष्मिता को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। हालांकि, सुष्मिता ने इस बात को नजरअंदाज किया और काम पर फोकस किया। वर्तमान में उनकी वेब सीरीज ‘ताली’ काफी लोकप्रिय हो रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)