नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्तूबर को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का आगाज हो रहा है। 29 दिन में कुल 45 मुकाबले खेले जाएंगे। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार टी20 वर्ल्ड कप के लिए मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में शामिल किया है। शमी के अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को स्टैंडबाय खिलाड़ियों को सूची में रखा गया है। बता दें कि मोहम्मद शमी को अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में लिया गया है। बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
ये भी पढ़ें..Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के 41वें जन्मदिवस पर दिग्गजों ने दीं शुभकामनाएं, पठान ने शेयर किया वीडियो
सिराज और शार्दुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला। सिराज वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। दरअसल दीपक चाहर के चोटिल होने और शमी के मुख्य टीम में शामिल होने के बाद सिराज और शार्दुल को टीम में जगह मिली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके अलावा अपने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट में कोई और बदलाव नहीं किया है। आईसीसी की इजाजत के साथ वर्ल्ड कप के लिए 15 अक्टूबर तक टीम में बदलाव किया जा सकता था। बीसीसीआई ने 14 अक्टूबर को ही वर्ल्ड कप के लिए अपने 15 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट आईसीसी को भेज दी है।
उल्लेनीय है कि मोहम्मद शमी भारतीय टीम के लिए लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में मैदान पर नहीं उतरे हैं। आखिरी बार वह टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup) में ही भारत के खेले खेले थे। इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में उन्हें मौका मिला था लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण वह इसमें भी नहीं खेल पाए। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)