T20 World Cup: भारत-इंग्लैंड मैच में ये दिग्गज करेंगा अंपायरिंग, जिसकी वजह फाइनल हार गया था न्यूजीलैंड

0
54
अंपायरिंग

मेलबर्नः T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को एडिलेड में खेला जाएगा। इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर। साथ ही इस मैच में अंपायरिंग कौन करेगा यह भी जानने की उकसुक्ता लोगों के अंदर है। तो बता दें कि इस मुकाबलने में ऑन फील्ड अंपायर होंगे कुमार धर्मसेना, जिनके एक फैसले से इंग्लैंड ने 2019 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत था और न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को घोषणा की है कि कुमार धर्मसेना और पॉल रीफेल गुरुवार को एडिलेड ओवल में होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल के लिए मैदानी अंपायरिंग करेंगे। एडिलेड में स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होने वाले सेमीफाइनल के लिए, क्रिस गैफनी तीसरे अंपायर होंगे, जबकि रॉड टकर चौथे अंपायर के रूप में कार्यभार संभालेंगे और डेविड बून मैच रेफरी होंगे।

ये भी पढ़ें..Vijay Merchant Trophy: झारखंड के अंडर-16 टीम में कोडरमा के अभय का चयन

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा और मरैस इरास्मस और रिचर्ड इलिंगवर्थ मैदानी अंपायर होंगे। आईसीसी ने सिडनी में पहले सेमीफाइनल के लिए रिचर्ड केटलबोरो को तीसरा अंपायर, माइकल गफ को चौथा अंपायर और क्रिस ब्रॉड को मैच रेफरी के रूप में नियुक्त किया है।

इसने यह भी कहा कि 13 नवम्बर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले टूर्नामेंट के फाइनल के लिए नियुक्तियों की सलाह तब दी जाएगी जब दोनों सेमीफाइनल के परिणाम का पता चल जाएगा। ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड ने ग्रुप में शीर्ष पर रहने के आधार पर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया और नेट रन रेट पर दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड से भी आगे रहा। भारत अपने पांच में से चार मैच जीतकर आठ अंक हासिल कर ग्रुप 2 में शीर्ष पर रहा, जबकि पाकिस्तान सुपर 12 मैचों के अंतिम दिन बांग्लादेश को हराकर ग्रुप 2 में दूसरे स्थान पर रहा।

धर्मसेना की वजह से हार गया था न्यूजीलैंड

बता दें कि कुमार धर्मसेना वहीं अंपायर है जिनके एक फैसले से इंग्लैंड ने 2019 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत था। दरअसल 2019 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जहां ओवर थ्रो पर धर्मसेना ने 6 रन दे दिए थे। इसमें एक अतिरिक्त रन की वजह से इंग्लैंड मुकाबला सुपर ओवर तक ले गया। दोनों के बीच दो बार सुपर ओवर खेला गया और दोनों बार स्कोर बराबर रहने पर बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। फाइनल के बाद धर्मसेना ने अपनी गलती भी मानी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)