टी20 विश्व कपः राशिद खान के इस्तीफे के बाद मोहम्मद नबी को मिली अफगान टीम की कमान

0
36

नई दिल्लीः अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से वहां की क्रिकेट टीम में आया भूचाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने 9 सितंबर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए अपनी टीम का ऐलान किया। जिसमें राशिद खान को टीम की कमान सौंपी गई थी। हालांकि, टीम का ऐलान होने के थोड़ी देर बाद ही राशिद खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद टीम की कप्तानी अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को सौंप दी गई।

ये भी पढ़ें..भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाला 5वां टेस्ट रद्द, भारत टीम उतारने में रहा असमर्थ

बताया जा रहा है कि राशिद खान ने कप्तानी छोड़ने का फैसला तब किया जब यूएई और ओमान में खेले जाने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करने से पहले उनकी सहमति नहीं ली गई थी। राशिद खान ने कप्तानी छोड़ने का फैसला सुनाते हुए सोशल मीडिया पर एक संदेश लिखा। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से अफगान क्रिकेट जगत में भी काफी उथल-पुथल चल रही है।

मोहम्मद नबी ने जताई खुशी

उधर आगामी टी 20 विश्व कप का कप्तान नियक्त किए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए मोहम्मद नबी ने कहा कि वह अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ टी-20 विश्वकप में देश की एक शानदार तस्वीर पेश करेंगे। नबी ने तड़के ट्वीट किया, “इस महत्वपूर्ण चरण में, मैं टी 20 प्रारूप में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त करने के एसीबी के फैसले की प्रशंसा करता हूं। इंशाअल्लाह हम एक साथ आगामी टी-20 विश्व कप में राष्ट्र की एक शानदार तस्वीर पेश करेंगे।”

राशिद ने कप्तानी छोड़ने वक्त दावा किया था कि आईसीसी टी-20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करने से पहले उनकी “सहमति” नहीं ली गई थी। विश्व कप के लिए घोषित टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को शामिल किया गया है,जबकि अफसर ज़ज़ई और फरीद अहमद मलिक को दो रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में शामिल किया गया है।

अफगानिस्तान की टी-20 टीम इस प्रकार है

राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह ज़ज़ई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन उल हक, शरफुद्दीन अशरफ हसन , दौलत जादरान, शापूर जादरान, क़ैस अहमद।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)