Sunday, October 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeखेलT20 World Cup: जीत के साथ टीम इंडिया का सफर खत्म, नामीबिया...

T20 World Cup: जीत के साथ टीम इंडिया का सफर खत्म, नामीबिया को 9 विकेट से हराया

अबू धाबीः टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने आखिरी मुकाबले में भारत ने नामीबिया को नौ विकेट से हरा दिया है। रोहित शर्मा (56) की धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से सोमवार को आईसीसी टी20 विश्व में यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 15.2 ओवरों में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया। सलामी बल्लेबाज रोहित और केएल राहुल ने 59 गेंदों में 86 रनों की एक बार फिर शानदार साझेदारी की। नामीबिया की ओर से जेन फ्रिलिंक को एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीर में लश्कर के 2 आतंकवादी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार जब्त

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। उन्होंने तेज गति से रन बनाते हुए पावरप्ले में ही बिना विकेट खोए 54 रन जोड़े। इस दौरान, रोहित और राहुल विरोधी टीम के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट रहे थे, जिससे रोहित ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। लेकिन तेज गति से रन बनाने के चक्कर में रोहित सात चौके और दो छक्कों की मदद से 37 गेंदों में 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस बीच, भारतीय टीम ने एक विकेट गंवाकर 10 ओवरों में 87 रन बनाए।

जडेजा और अश्विन को मिली तीन-तीन सफलताएं

तीसरे स्थान पर आए सूर्यकुमार यादव ने राहुल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 12 ओवरों में 100 रन के पार पहुंचाया। इस दौरान, राहुल ने भी 35 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही राहुल ने चार चौके और दो छक्कों की मदद से 36 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए। वहीं सूर्यकुमार ने चार चौके की मदद से 19 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाकर टीम को आसान जीत दिलाई। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को तीन-तीन सफलताएं मिलीं, जबकि जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए।

गौरतलब है कि इस जीत के साथ की टीम इंडिया का टी 20 विश्व सफर समाप्त हो गया। इसके विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी के युग का भी अंत हो गया। बतौर कप्तान ये विराट कोहली की कप्तानी का भी आखिरी टी 20 मैच था। साथ ही बतौर हेड कोच रवि शास्त्री का टीम इंडिया के साथ आखिरी मुकाबला भी था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें