खेल Featured

T20 World Cup: स्टोइनिस के तूफान में उड़ा श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया ने खोला खाता

पर्थः मार्कस स्टोइनिस (59 नाबाद) और आरोन फिंच (39 नाबाद) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत यहां पर्थ स्टेडियम में खेले गए टी20 विश्व कप के सुपर 12 के अहम मुकाबले में मंगलवार को आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका ने सात विकेट से करारी शिकस्त दी। श्रीलंका के 157 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर 158 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। श्रीलंका की ओर से धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षाना और चमिका करुणारत्ने ने एक-एक विकेट लिया। प्लायरत ऑफ द मैच बने स्टोइनिस ने मात्र 18 गेंदों में चार चौके और छह छक्के उड़ाते हुए नाबाद 59 रन ठोके और ऑस्ट्रेलिया की जीत को एकतरफा बना दिया।

ये भी पढ़ें..Surya grahan: सूर्य ग्रहण के ख़त्म होते ही स्नान करने उमड़ी भीड़, देर शाम नदी तटों पर लोगों ने लगाई डुबकी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रलिया टीम को शुरू में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा, जिसके कारण सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (11) को थीक्षाना ने अपना शिकार बनाया। वहीं, कप्तान आरोन फिंच को भी रन बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। तीसरे नंबर पर आए मिशेल मार्श ने एक चौका और एक छक्के की मदद से 17 गेंदों में 17 रन बनाकर डी सिल्वा की गेंद पर कैच आउट हो गए, जिससे आस्ट्रेलिया को 8.3 ओवर में 60 रन पर दूसरा झटका लगा।

इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ धुआंधार पारी खेली और आस्ट्रेलिया को लक्ष्य के करीब ले गए। लेकिन वह भी 23 रन बनाकर करुणारत्ने की गेंद पर चलते बने। पांचवें नंबर पर आए मार्कस स्टोइनिस ने कप्तान फिंच के साथ मिलकर पारी को तूफानी अंदाज में आगे बढ़ाया। इस बीच, स्टोइनिस ने 17 गेंदों में तेज अर्धशतक लगाते हुए अपनी टीम को 16.3 ओवर में ही सात विकेट से जीत दिलाई। श्रीलंका के 157 रनों के जवाब में आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 158 रन बना दिए। स्टोइनिस (59 नाबाद) और फिंच (39 नाबाद) ने 25 गेंदों में 69 रनों की अटूट साझेदारी की।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…