OMA vs NAM, T20 World Cup 2024: नामीबिया ने सुपर ओवर में ओमान को हराया, IPL स्टार ने पलटी बाजी

0
4
2024-namibia-vs-oman-3rd-match-group-b

OMA vs NAM, T20 World Cup 2024, बारबाडोसः टी-20 विश्व कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हुई है। ओपनिंग मैच में जहां मेजबान अमेरिका (US ) ने कनाडा के खिलाफ टूर्नामेंट के इतिहास का तीसरा सबसे सफल रन चेज किया तो वहीं अब तीसरा ही मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंच गया। जहां नामीबिया ने ओमान पर जीत शानदार जीत दर्ज की। सुपर ओवर में नामीबिया ने 21 रन बनाए, जिसके जवाब में ओमान सिर्फ 10 रन ही बना सका।

OMA vs NAM Highlights: IPL स्टार ने पलटी बाजी 

इस मैच में ओमान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और नामीबिया के खिलाफ 109 रन बनाए। हालांकि, मेहरान खान के शानदार स्पेल की बदौलत ओमान ने मैच को सुपर-ओवर तक पहुंचाया। सुपर ओवर में नामीबिया ने दमदार प्रदर्शन किया और 21 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम सिर्फ 10 रन ही बना सकी।

नामीबियाई टीम की जीत के हीरो डेविड विसे रहे, जिन्होंने पहले सुपर ओवर में तूफानी बल्लेबाजी की, फिर सिर्फ 10 रन देकर एक विकेट लिया। विसे ने सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए चार गेंदों पर 13 रन बनाएं।  बता दें कि विसे IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे। विसे ने आईपीएल में अब तक 18 मैचों में 148 रन बनाए हैं और 18 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़ेंः-  T20 World Cup में अमेरिका का धमाकेदार आगाज, कनाडा को 7 विकेट से दी करारी शिकस्त

NAM vs OMA Live score: ओमान की खराब शुरूआत

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की टीम 19.4 ओवर में महज 109 रन पर ऑलआउट हो गई। उनकी तरफ से सिर्फ खालिद केल (34) और जीशान मकसूद (22) ही कुछ प्रतिरोध कर पाए। नामीबिया की तरफ से गेंदबाज रुबेन ट्रंपेलमैन ने चार विकेट लिए, जबकि विसे ने भी तीन विकेट चटकाए। ट्रंपेलमैन ने जहां नई गेंद से कमाल दिखाया और पारी की पहली दो गेंदों पर लगातार दो विकेट लेकर ओमान की जड़ें हिला दीं, वहीं विसे ने डेथ ओवरों में विकेट चटकाए। हालांकि 110 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया संघर्ष करती नजर आई।

ओमान की तरह उसे भी पारी के पहले ओवर में झटका लगा, जब उसके सलामी बल्लेबाज माइकल वैन लिंगेन दूसरी गेंद पर ही शून्य पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद निकोलस डेविन (24) और फ्राइलिंक (45) ने दूसरे विकेट के लिए 8.1 ओवर में 42 रन जोड़े। उस समय ऐसा लग रहा था कि नामीबिया आसानी से लक्ष्य तक पहुंच जाएगा, लेकिन ओमान के गेंदबाजों ने वापसी की और मैच को रोमांचक बना दिया।

ओमान के लिए दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज मेहरान खान ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया और डेथ ओवरों में तीन विकेट चटकाए। नामीबिया को आखिरी ओवर में सिर्फ पांच रन चाहिए थे, लेकिन मेहरान ने सिर्फ चार रन दिए और दो विकेट भी चटकाए। इसके बाद फैसला सुपर ओवर से हुआ। सुपर ओवर में ओमान के फील्डरों द्वारा तीन आसान कैच छोड़ना भी उनके लिए महंगा साबित हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)