Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलT20 World Cup 2022: पाकिस्तान-इंग्लैंड फाइनल मुकाबले में बारिश का साया, मेलबर्न...

T20 World Cup 2022: पाकिस्तान-इंग्लैंड फाइनल मुकाबले में बारिश का साया, मेलबर्न में मंडरा रहे संकट के बादल

मेलबर्नः टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार यानी आज (13 नवम्बर) इंग्लैड और पाकिस्तान बीच फाइनल मैच खेला जाएगा । यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान पर खेला जाएगा। हालांकि फैन्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के फाइनल मुकाबले पर बारिश का साया बना हुआ है। मैच होगा या नहीं, फिलहाल कहना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें.. यूपी उपचुनाव में सपा के अस्तित्व और भाजपा की साख की होगी अग्निपरीक्षा

ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के मुताबिक मेलबर्न में रविवार को यानी आज 100 फीसद और सोमवार को यानी रिजर्व डे पर 95 फीसद बारिश की संभवना हैं। हालांकि नॉकआउट मुकाबलों के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा हुआ है। इसका मतलब है अगर रविवार को मैच नहीं हो पाया तो सोमवार को इसे पूरा कराया जा सकेगा। सोमवार को भी मैच होगा या नहीं, कुछ कहा नहीं जा सकता।

वहीं बारिश की आशंका को देखते हुए ही फाइनल से ठीक पहले नियम में भी कुछ बदलाव किया गया है। यह नियम बारिश की खलल के बाद प्रभाव में आएंगे। दरअस नियमों में जो बदलाव किया गया है वो मैच के लिए निर्धारित समय को लेकर है। अगर मैच में बारिश खलल डालती है तो इसे पूरा कराया जा सके इसके लिए ज्यादा वक्त दिए जाने का फैसला लिया गया है।

ICC ने विश्व कप फाइनल के लिए मैच के लिए निर्धारित समय में 2 घंटे ज्यादा जोड़ने का फैसला लिया है। इसके साथ ही रिजर्व डे पर यानी अगले दिन तय समय से पहले इस मुकाबले को कराया जा सकता है। यही नहीं मैच अगर बीच में रोका गया हो तो इसे वहीं से शुरू किया जाएगा जहां पर रोका गया था। फाइनल मैच को लेकर नियम है कि मैच में फैसला दोनों टीमों के 10-10 ओवर खेलने पर ही निकाला जाएगा। दोनों ही टीमों को कम से कम 10-10 ओवर खेलना जरूरी है।

अब सवाल यह उठता है कि यदि दोनों दिन मैच पूरा नहीं हो सका तो क्या होगा? उस सूरत में फिर ट्रॉफी शेयर होगी। मतलब पाकिस्तान और इंग्लैंड दोनों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच ICC इवेंट में एक बार ट्रॉफी शेयर की जा चुकी है। ऐसा 2002-03 के चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ था। वहीं ICC वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल 2 दिन तक चला था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें