नई दिल्लीः 17 अक्टूबर से शुरु हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीम ने अपनी कमर कस ली है। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम में किन 15 खिलाड़ियों को में खेलने का मौका मिलेगा इस सवाल का जवाब रात 9 बजे फैंस को मिल जाएगा। दरअसल बुधवार को रात 9 बजे टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान होगा। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई-ओमान में होगा। जबकि उसका फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि भारतीय टीम 24 अक्टूबर से वर्ल्ड कप में अपने अभियान शुरुआत करेगी। उसका पहला मैच पाकिस्तान से होगा।
ये भी पढ़ें.. आशा भोसले के जन्मदिन पर बड़ी बहन लता मंगेशकर ने खास अंदाज में दी बधाई, शेयर की थ्रोबैक तस्वीर
सूत्रों की माने तो भारतीय टीम अपने स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को जगह देगी। जबकि अपने साथ 3 खिलाड़ियों को बैकअप के तौर पर रखेगी। टीम में 10 खिलाड़ियों की जगह बिल्कुल पक्की मानी जा रही है जिसमें कप्तान विराट कोहली, केएल राहुल, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि स्पिनरों को लेकर सेलेक्टरों को काफी माथापच्ची करनी होगी।
सबसे बड़ी टक्कर राहुल चाहर व वरुण चक्रवर्ती के बीच
बता दें कि सबसे बड़ी टक्कर राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती के बीच मानी जा रही है। सूत्रों की माने तो युजवेंद्र चहल के बैकअप के तौर पर राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने भी अपने टैलेंट का लोहा मनवाया है कि उनकी विविधता भारतीय टीम के काम आ सकती है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ, इशान किशन और शार्दुल ठाकुर को बैकअप के तौर पर टीम के साथ रखा जा सकता है।
इस प्रकार हो सकती है टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर. वरुण चक्रवर्ती/राहुल चाहर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)