नई दिल्लीः आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दो मैचों में हारने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) निराश है। वहीं भारत के खराब प्रदर्शन के बाद सवाल उठने लगे है कि क्या उन्हें एकदिवसीय मैचों में कप्तान बने रहना चाहिए या नहीं? वहीं, इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं। उधर टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड से भारत की हार के बाद कप्तान विराट कोहली के बयान को 1983 के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने कमजोर बताते हुए आपत्ति जताई है।
ये भी पढ़ें..धनतेरस पर जमकर होगी धन वर्षा, सात हजार करोड़ रुपये के सर्राफा कारोबार का अनुमान
दरअसल मैच के बाद प्रस्तुति समारोह के दौरान बात करते हुए, कोहली ने कहा था, “हम पूरी ईमानदारी से नहीं खेले, बल्ले और गेंद से बहादुरी नहीं दिखा पाए।” भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कोहली के इस बयान पर आपत्ति जताई है। कपिल देव ने कहा, “जाहिर है, उनके जैसे बड़े खिलाड़ी के मुंह से यह एक बहुत ही कमजोर बयान है। हम सभी जानते हैं और हम मानते हैं कि उनमें टीम के लिए मैच जीतने की भूख और इच्छा है। जिस तरह का टीम का प्रदर्शन था, उस तरह से कप्तान के लिए ड्रेसिंग रूम की बातें उठाना काफी मुश्किल था। मगर मुझे उन शब्दों को सुनकर थोड़ा अजीब लगा, क्योंकि वह उस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं।
उन्होंने आगे कहा, “वह लड़ाकू हैं। मुझे लगता है कि उनको हार मिली या कुछ ओर यह अलग बात है। लेकिन एक कप्तान को यह शब्द नहीं कहना चाहिए कि ‘हम बहादुरी से नहीं खेले। आप जुनून के साथ देश के लिए खेलते हैं, इसलिए जब आप ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, तो निश्चित रूप से सवाल उठते हैं।”
क्या भारत टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाई कर पाएगा
टूर्नामेंट में भारत अब आठ अंकों तक नहीं पहुंच सकता है, वहीं, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड को आठ अंक मिल सकते हैं, बशर्ते ग्रुप 2 में कोई बड़ा उलटफेर न हो। 7 नवंबर को होने वाले अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच अहम होगा। भारत को अपने अगले तीनों मैच जीतने होंगे और इन टीमों को बड़े नेट रन रेट हराना होगा। क्योंकि इस समय भारत का नेट रन रेट 1.609 पर है। वहीं, न्यूजीलैंड को नामीबिया या स्कॉटलैंड में से किसी एक से हारना होगा क्योंकि अगर ऐसा होता है तो कोहली की टीम को फायदा मिलेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)