T20 WC 2021: अभ्यास मैच में भारत ने इंग्लैंड को हराया, इशान किशन ने खेली 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी

0
32

दुबईः टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने सोवार को अपना पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर खेला। इंग्लैंड द्वारा दिए गए 190 रनों के लक्ष्य को भारत ने एक ओवर शेष रहते हुए आसानी से हासिल कर लिया और इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (46 गेंदों में 70 रन) और केएल राहुल (24 गेंदों में 51 रन) ने ताबड़तोड़ पारी खेली।

ये भी पढ़ें..पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह गिरफ्तार, फिर जमानत पर हुए रिहा, जानें पूरा मामला

दोनों ने पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दी। इनके अलावा ऋषभ पंत ने 14 गेंदों में नाबाद 29 रनों की दमदार पारी खेली। उन्होंने छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई। वहीं, हार्दिक पांड्या 12, कप्तान विराट कोहली ने 11 और सूर्यकुमार यादव ने 8 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन, डेविड विली और मार्क वुड ने एक-एक विकेट लिए।

शमी ने चटकाए 3 विकेट

इससे पहले इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन जॉनी बेयरस्टो (49) ने बनाए। उनके अलावा मोईन अली (नाबाद 43) और लियाम लिविंगस्टोन (30) ने अच्छी बल्लेबाजी की। वहीं, सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 17 और जोस बटलर ने 18 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह और राहुल को एक-एक विकेट मिला।

गौरतलब है कि टी20 विश्व कप 2021 में अपना अभियान शुरू करने से पहले भारत ने अपना पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला। भारतीय टीम अब अपने दूसरे वॉर्म-अप मैच में 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा। बता दें कि टीम इंडिया विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। वहीं, इंग्लैंड की टूर्नामेंट में पहली भिड़ंत 23 अक्टूबर को वेस्टइंडीज से होगी। भारत और इंग्लैंड टूर्नामेंट में अलग-अलग ग्रुप में हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)