Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलIND vs ZIM T20: भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से धोया,...

IND vs ZIM T20: भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रन से धोया, सेमीफाइनल में अब इस टीम से होगी भिड़ंत

मेलबर्नः मेलबर्न के मैदान पर खेले गए टी20 विश्वकप के आखिरी लीग मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से कररारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप-2 की प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ टॉप किया है। सेमीफाइनल में अब भारत की भिड़ंत जोस बटलर की इंग्लैंड से 10 नवम्बर को एडिलेड ओवल में होगी। जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के दम पर बोर्ड पर 186 रन लगाए थे। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की पूरी टीम 115 रनों पर ढेर हो गई।

ये भी पढ़ें..Andheri Bypoll Election Result: ऋतुजा लटके ने 66 हजार वोटों से दर्ज की जीत

जिम्बाब्वे की ओर से रेयान बर्ल ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए। वहीं, सिकंदर रजा ने 34 रन की पारी खेली। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जबकि मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या को दो-दो विकेट मिले। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला। सूर्यकुमार को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।

इससे पहले टी20 विश्वकप का आखिरी लीग स्टेज का मैच है जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 186 रन का स्कोर खड़ा कर दिया है। भारतीय टीम के लिये सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने इस मैच में धमाकेदार अर्धशतकीय पारियां खेली और आखिरी 5 ओवर्स में भारतीय टीम ने 79 रन जोड़े।

बता दें कि भारत की जीत के साथ ही वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप-1 में प्वाइंट टेबल की स्थिति पूरी तरह से साफ है और न्यूजीलैंड पहले स्थान पर और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। ग्रुप 2 में भारत और पाकिस्तान ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया है। भारत ने जिम्बाब्वे पर जीत दर्ज करने के साथ ही प्वाइंट टेबल में 8 प्वाइंट के साथ टॉप पर पहुंच गया। सेमीफाइनल में अब भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। जबकि पाकिस्तान की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी।

पहला सेमीफाइनल

टीम – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान
तारीख – 9 नवम्बर (बुधवार)
समय – 1:30 pm (भारतीय समयनुसार)
स्थान – सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

दूसरा सेमीफाइनल

टीम – इंग्लैंड बनाम भारत
तारीख – 10 नवम्बर (गुरुवार)
समय – 1:30 pm (भारतीय समयनुसार)
स्थान – एडिलेड

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें