डेल्टा के मुकाबले कुछ अलग हैं ओमिक्रोन वैरिएंट के लक्षण, सतर्कता ही बचने का विकल्प

32

नई दिल्लीः कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है तो दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने दहशत फैला रखी है। इस नए वैरिएंट को बेहद संक्रामक माना जा रहा है। हालांकि इसके बारे में एक रिपोर्ट यह भी है इसके संक्रमण के पश्चात मोर्टलिटी रेट अपेक्षाकृत कम है। इस नए वैरिएंट की पुष्टि विश्व के 57 देशों में हो चुकी है, जिसमें भारत भी शामिल है। रिसर्च से पता चला है कि इस नए वैरिएंट में कई नए तरह के म्यूटेशन मिले है। इस नए वैरिएंट पर वैक्सीन कितनी प्रभावी है फिलहाल यह रिसर्च का विषय है।

वैक्सीन की दोनों डोज के बाद भी रहें सतर्क
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस वैरिएंट को ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ माना जा रहा है। इसके साथ ही कई देशों के संगठन ने इसके इंफेक्शन रेट को लेकर चेतावनी दी है, क्योंकि वैक्सीनेटेड लोगों में भी इसके संक्रमण की रिपोर्ट सामने आ रही है। इसलिए वैक्सीनेटेड को भी सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। इस नए वैरिएंट में डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले कुछ अलग लक्षण दिखाई दे रहे हैं। देश में कोरोना की दूसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट ने भारी तबाही मचाई थी।

यह भी पढ़ें-UPTET पेपर लीक: STF ने मास्टरमाइंड को लखनऊ से दबोचा, 20 लाख में हुई थी डील

संक्रमित व्यक्ति में नजर आते हैं यह तीन लक्षण
ओमिक्रोन संक्रमण में तीन लक्षण बेहद सामान्य हैं। संक्रमित व्यक्ति में हल्के से मध्यम लक्षण ही दिखाई दे रहे हैं, इस कारण पहचान करना मुश्किल साबित हो रहा है। इसमें शामिल संक्रमित व्यक्ति में बहुत ज्यादा थकान और कमजोरी की समस्या है। यह उन लोगों को आसानी से संक्रमित कर रहा है, जिन्हें पहले भी कोरोना हो चुका है। जिनकी वैक्सीनेशन पूरी नहीं हुई है, उन्हें भी इससे खतरा हो सकता है। ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित व्यक्ति में बहुत से लोगों को गले में खराश की समस्या हो रही है। बहुत से लोगों में स्क्रेची थ्रोट की समस्या भी देखी जा रही है। यह गले में गंभीर दर्द में भी तब्दील हो सकती है। इसके साथ ही कुछ मरीजों को गंभीर सूखी खांसी भी हो जाती है। बहुत कुछ करने के बाद भी कई लोगों की खांसी सही नहीं हो रही है। ओमिक्रोन का पता सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पता चला है। वहां के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ओमिक्रोन संक्रमितों में रात को बहुत ज्यादा पसीना आना एक कॉमन प्रॉब्लम है। कुछ मरीजों में देखा गया है कि कुछ मरीजों को इतना पसीना आता है कि उनके सारे कपड़े गीले हो जाते हैं। इसके साथ ही इनके शरीर में गंभीर दर्द की समस्या रहती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)