Home अन्य Syed Mushtaq Ali Trophy: शिवम दुबे और सूर्या उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां,...

Syed Mushtaq Ali Trophy: शिवम दुबे और सूर्या उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां, मुंबई ने दर्ज की धमाकेदार जीत

shivam-dube

Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के छठे राउंड में मंगलवार को सूर्यकुमार यादव (46 गेंदों में 70 रन) और शिवम दुबे (37 गेंदों में 71 रन) की आतिशी पारियों की मदद से मुंबई ने सर्विसेज को 39 रनों से हरा दिया। दोनों का यह वापसी वाला मैच था। सूर्यकुमार जहां निजी कारणों से कुछ दिनों से क्रिकेट के मैदान से बाहर थे, वहीं दुबे भी पीठ की चोट के कारण पिछले सितंबर से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल पा रहे थे।

Syed Mushtaq Ali Trophy: दुबे उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां

प्लेयर ऑफ द मैच बने दुबे अपनी पारी के दौरान ज्यादा आक्रामक दिखे और उनकी पारी में दो चौके और सात गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। सूर्यकुमार की पारी में सात चौके और चार छक्के शामिल रहे। दोनों ने वापसी करते हुए महज 66 गेंदों में 160 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और अपनी टीम को खराब शुरुआत से उबारा। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ खाता खोले बिना आउट हो गए। मुंबई के 192 रनों के जवाब में सर्विसेज निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 153 रन ही बना सकी और मैच 39 रनों से हार गई। मुंबई की ओर से शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट लिए, जबकि शम्स मुलानी ने तीन विकेट लिए।

ये भी पढ़ेंः- MS Dhoni ने साक्षी के साथ ‘गुलाबी शरारा’ पर किया जबरदस्त डांस, Video हुआ वायरल

Syed Mushtaq Ali Trophy: सौराष्ट्र की शानदार फॉर्म जारी

इधर सौराष्ट्र ने तमिलनाडु के खिलाफ मैच में हार्विक देसाई (55), रुचित अहीर (56) और समर गज्जर (55) के अर्धशतकों के मदद से 235 रन बनाए। अहीर का दो मैचों में यह लगातार दूसरा अर्धशतक है, जबकि देसाई ने भी लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। सौराष्ट्र द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य के सामने तमिलनाडु चिराग जानी और धर्मेंद्र सिंह जडेजा के सामने 64 रन से पीछे रह गया। पिछले छह मैचों में तमिलनाडु की यह चौथी हार है और वह पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version