Home अन्य Raj Kundra को पोर्नोग्राफी केस में मिला दूसरा समन, चार दिसंबर को...

Raj Kundra को पोर्नोग्राफी केस में मिला दूसरा समन, चार दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

raj-kundra

Mumbai : प्रवर्तन निदेशालय ने पोर्नोग्राफी केस में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा को दूसरा समन जारी कर चार दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने सोमवार को भी कुंद्रा को समन जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया था लेकिन वह नहीं पहुंचे।

सोमवार की रात जारी हुआ दूसरा समन  

कुंद्रा ने अपने वकील के माध्यम से ईडी से कुछ दिनों की मोहलत मांगी थी। ईडी ने सोमवार रात कुंद्रा को दूसरा समन जारी कर पूछताछ के चार दिसंबर को उपस्थित रहने को कहा है। इस केस में ईडी का राज कुंद्रा के मुंबई के सांताक्रूज स्थित आवास पर छापा पड़ चुका है। ईडी ने कुंद्रा से जुड़े लोगों के करीब 15 ठिकानों पर भी छापा मारा था।

राज कुंद्रा पर अश्लील सामग्री तैयार करने के आरोप  

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर अश्लील सामग्री तैयार कर उसे मोबाइल ऐप्स के माध्यम से वितरित करने का आरोप है। इस मामले में उन पर वित्तीय हेराफेरी का भी आरोप है। उल्लेखनीय है कि, 2021 में चार फरवरी को मुंबई पुलिस ने मालाड के मालवणी स्थित एक बंगले पर छापा मारा था। आरोप था कि, इस बंगले में अश्लील फिल्मों की शूटिंग की जा रही थी और लड़कियों पर इसके लिए दबाव डाला गया। इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।

ये भी पढ़ें: MS Dhoni ने साक्षी के साथ ‘गुलाबी शरारा’ पर किया जबरदस्त डांस, Video हुआ वायरल

3 अप्रैल 2021 में दर्ज हुआ था मामला  

बता दें, इसके बाद पुलिस ने तीन अप्रैल, 2021 को चार्जशीट दाखिल की और फिर जुलाई में राज कुंद्रा (Raj Kundra) और उनके साथी थोर्प को गिरफ्तार किया। बाद में राज कुंद्रा को जमानत मिल गई। इसके बाद पूरक आरोप पत्र में कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी और यश ठाकुर को वांछित घोषित किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version