Home छत्तीसगढ़ Swine Flu Alert : बिलासपुर में स्वाइन फ्लू का कहर, अब तक...

Swine Flu Alert : बिलासपुर में स्वाइन फ्लू का कहर, अब तक 9 की मौत

swine-flu

Swine Flu Alert:  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है वहीं एक स्वाइन फ्लू से ग्रसित एक और मरीज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, महिला मरीज 31 अगस्त को सिम्स मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी और शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

स्वाइन फ्लू से एक महिला की मौत 

बता दें, जिले में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की कुल संख्या नौ हो गई है। वहीं इसके अलावा, हाल ही में पांच नए मरीजों में भी स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, जिससे जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 159 तक पहुंच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सरकंडा निवासी 60 वर्षीय महिला प्रभावती को 31 अगस्त को शरीर में दर्द, बुखार और सांस लेने में कठिनाई की शिकायत पर सिम्स मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जांच के बाद स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई और महिला को तुरंत स्वाइन फ्लू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था।

स्वाइन फ्लू से अब तक 9 लोगों की मौत       

6 सितंबर की रात को महिला की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। डॉक्टरों की टीम ने महिला की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न उपचारात्मक उपाय किए, जिसमें एंटीवायरल थेरेपी और इम्युनोमॉड्यूलेटरी दवाओं का उपयोग भी शामिल था। इसके बावजूद, महिला की हालत में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ और अंततः शनिवार रात को उसने दम तोड़ दिया। सिम्स प्रबंधन ने तत्काल इस घटना की सूचना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) को दी है।

ये भी पढ़ें: Utter Pradesh News : भाजपा नेता के गनर ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

स्वाइन फ्लू के चपेट में 159 लोग   

जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के कारण 9 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 159 लोग अब तक इस बीमारी से प्रभावित हो चुके हैं। प्रशासन की ओर से स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें व्यापक पैमाने पर जागरूकता अभियान, टीकाकरण और संभावित संक्रमितों की पहचान कर उनका इलाज शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version