Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडऋषिकेश में स्वाइन फीवर का प्रकोप, गंगा में भी वायरस जाने से...

ऋषिकेश में स्वाइन फीवर का प्रकोप, गंगा में भी वायरस जाने से दूषित हो रही जीवनदायिनी

Pigs.

ऋषिकेश : उत्तराखंड में इन दिनों अफ्रीकन स्वाइन फीवर (Swine flu) की वजह से सुअरों की बड़ी संख्या में मौत हो रही है। ऋषिकेश शहर भी इससे अछूता नहीं है। यही कारण है कि देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने ऋषिकेश क्षेत्र को अफ्रीकन स्वाइन फीवर (Swine flu) का संक्रमित जोन घोषित किया है। क्षेत्र में किसी भी तरह की सुअर की खरीद और बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है। वहीं जिलाधिकारी ने अफ्रीकन स्वाइन फीवर (Swine flu) से मरे सुअरों को वैज्ञानिक विधि से डिस्पोज करने के आदेश दिए थे, जिससे संक्रमण न फैले। लेकिन ऋषिकेश नगर निगम के अधिकारियों ने जिलाधिकारी का आदेश को ठेंगे पर रख दिया है।

ये भी पढ़ें..वर्ष 2023 में चालू हो जाएगा अर्बन द्वारका एक्सप्रेस-वे: नितिन गडकरी

ऋषिकेश नगर निगम के अधिकारी किस तरह से जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं, उसकी बानगी हरिद्वार रोड पर डंपिंग ग्राउंड में देखी जा सकती है। दरअसल, यहां पर अफ्रीकन स्वाइन फीवर (Swine flu) से मरे सुअरों को डंपिंग ग्राउंड में सिर्फ ब्लीचिंग पाउडर डालकर छोड़ दिया जा रहा है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तेज बारिश में पानी बढ़ा तो सुअरों के शव उतराते हुए दिखाई दिए और यही पानी फिर सीधे गंगा में जा रहा है। जिससे यह संक्रमण अन्य क्षेत्रों तक की भी फैलने की आशंका है। हैरानी तो तब हुई जब ऋषिकेश नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर धीरेंद्र सेमवाल ने बताया कि सुअरों को डिस्पोज करने के 2 स्थान हैं, एक रेलवे लाइन के पास दूसरा ऋषिकेश का ट्रेंचिंग ग्राउंड।

उन्होंने यह भी कहा कि सुअरों को उठा पाना मुश्किल हो रहा है। इसीलिए मृत सुअरों के शव पर ब्लीचिंग पाउडर डाल दिया जा रहा है। ऋषिकेश पुराने रेलवे स्टेशन स्थित कॉलोनी के पीछे भी कई दिनों से एक संक्रमित सुअर का शव पड़ा हुआ है। कॉलोनी निवासी प्रदीप सैनी ने बताया कि कई दिनों से एक सूअर का शव यहां पड़ा हुआ है। सुअर के सड़ने से दुगर्ंध भी तेजी से फैल रही है। इस बारे में नगर निगम को सूचना भी दी गई है, लेकिन कोई शव को उठाने नहीं आया।

इस मामले में ऋषिकेश उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मामला काफी गंभीर है। संक्रमित सुअरों के शवों को वैज्ञानिक विधि से डिस्पोज किया जा रहा है। अगर फिर भी कहीं सुअर का शव खुले में पड़ा है तो इस बारे में निगम के अधिकारियों के साथ बात की जाएगी। यह भी बता दें कि पशु चिकित्सक के मुताबिक अभी तक ऋषिकेश क्षेत्र में संक्रमण से करीब 150 सुअरों की मौत हो चुकी है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें