लखनऊः अपनी राजनीतिक जमीन खो चुकी बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को अब सिर्फ दिन में सपने आते हैं। सिर्फ जातिगत राजनीति को तवज्जो देकर अपनी राजनीति को चमकाने वाली मायावती मुसलमानों को अपने पाले में करने के लिए तरह-तरह से भय को दिखाने की नाकाम कोशिश करती हैं। हकीकत तो यह है कि भाजपा की विकासवादी नीति को देखकर मुस्लिम समाज ने भी भाजपा पर भरोसा जताया है। इससे विपक्ष और बौखलाएगा। ये बातें पूर्व मंत्री स्वाती सिंह ने कही।
वे बसपा प्रमुख मायावती के ट्वीट “यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की हुई जीत किन्तु रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आजम खान की खास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवा कर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा व भाजपा की अन्दरुनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं?” का जवाब दे रही थीं। स्वाती सिंह ने कहा कि दरअसल रामपुर में भाजपा की जीत से विपक्ष बौखला गया है। ऐसी सीट जहां मुस्लिम समाज के मतदाता 50 प्रतिशत तक हैं, वहां कमल का खिल जाना है।
ये भी पढ़ें..15 फरवरी से होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं, एक जनवरी से…
हकीकत है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आज हर तबके को मिल रहा है। मुस्लिम समाज को शिक्षित व रोजगार युक्त करने में बहुत सहायक हुए हैं। इस बात को मुस्लिम समाज भी समझ रहा है। स्वाती सिंह ने कहा कि विकासवादी नीति का ही परिणाम है कि मुस्लिम समाज भी आज भाजपा के साथ आ रहा है। अब उन्हें भी किसी हौवा से बर्गलाया नहीं जा सकता है। अब वह जमाना गया, जब एक जगह से फतवा जारी होता था। अब हर व्यक्ति विकास को देख रहा है और विकास के नाम पर ही वोट कर रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)