Swati Maliwal: आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिल्ली में फैली अव्यवस्था पर सवाल उठाती नजर आ रही हैं। कभी वह बारिश के बाद जलभराव को लेकर निशाना साधती हैं तो कभी अस्पतालों की हालत पर।
दिल्ली के IHBAS अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण
इसी कड़ी में Swati Maliwal ने एक बार फिर अस्पताल का दौरा किया और वहां फैली अव्यवस्था पर सवाल उठाए. अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो के साथ लिखा, “दिल्ली के IHBAS अस्पताल का औचक निरीक्षण। लोग दवाई लेने के लिए घंटों ठंड में अस्पताल के बाहर सड़क पर सोते हैं। सुबह काउंटर खुलता है, भीड़ किसी तरह अंदर पहुंचती है लेकिन दवाई नहीं मिलती।
ठंड में ठिठुरते मिले बुजुर्ग और महिलाएं
इस अस्पताल के बाहर मुझे 70-80 साल के बुजुर्ग और महिलाएं ठंड में ठिठुरते मिले। क्या यही बुजुर्गों और महिलाओं का सम्मान है ? न शौचालय साफ है, न ही उन्हें पीने का पानी मिलता है। सोशल मीडिया, रील और प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब कुछ अच्छा दिखता है। हकीकत देखने की न तो नीयत है और न ही हिम्मत।” स्वाति मालीवाल ने इससे पहले दिल्ली में बारिश के बाद हुए जलभराव को लेकर भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था।
ये भी पढ़ेंः- Delhi Elections: केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए वोट काटने के आरोप
लगाता AAP के खिलाफ खोल रही मोर्चा
उन्होंने द्वारका और विकासपुरी इलाके में जलभराव का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि एक दिन की बारिश में इन इलाकों में हालात बद से बदतर हो गए हैं। गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद भी हैं। मुख्यमंत्री आवास पर विभव कुमार पर कथित हमले के बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी से दूरी बना ली थी और तब से वह लगातार आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए नजर आ रही हैं।