Swati maliwal ने आतिशी की पृष्ठभूमि पर उठाए सवाल, कहा- भगवान दिल्ली की रक्षा करें

19
called-atishi-a-dummy-cm

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहीं राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati maliwal ) ने आतिशी की पृष्ठभूमि पर सवाल उठाए हैं। आतिशी के माता-पिता द्वारा आतंकी अफजल गुरु को बचाने के प्रयासों का जिक्र करते हुए स्वाति ने कहा कि भगवान दिल्ली की रक्षा करें।

आतंकी अफजल गुरू को बचाने के लिए लड़ा था केस

गौरतलब है कि दिल्ली में केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना गया है। राज्य सरकार में मंत्री आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी। आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विजय सिंह तोमर और तृप्ता वाही के घर हुआ था। उन्होंने आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए अदालत में केस लड़ा था।

स्वाति ने कहा देश की सुरक्षा से जुड़ा है मुद्दा

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने जा रहीं आतिशी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “हालांकि आतिशी मार्लेना सिर्फ ‘डमी सीएम’ हैं, फिर भी यह मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा है। भगवान दिल्ली की रक्षा करें।”

यह भी पढ़ेंः-आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में नाम पर लगी मुहर

राष्ट्रपति को लिखी थी दया याचिका

स्वाति मालीवाल (Swati maliwal) ने एक पोस्ट में कहा कि आज दिल्ली के लिए बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली का मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिसके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु (Terrorist Afzal guru) को फांसी से बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ी थी। उसके माता-पिता ने आतंकवादी अफजल गुरु को बचाने के लिए राष्ट्रपति को दया याचिका (mercy petition) लिखी थी। उनके अनुसार अफजल गुरु निर्दोष था और उसे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)