झांसी में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह बोले-2024 तक प्रदेश के हर घर पहुंचेगा शुद्ध जल

93

झांसीः वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की नगरी आये जलशक्ति मंत्री मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि 2024 तक प्रदेश के हर घर में पानी की टोंटी के माध्यम से शुद्ध जल पहुंचाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर तक राज्य में 51 हजार घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य विभाग ने लिया है। उसको हर हाल में समय से पूरा करना है।
सर्किट हाउस में सिंचाई विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सिंचाई मंत्री ने कहा कि राज्य के अंदर 2024 सभी घरों में टोंटी लगाकर नल से शुद्ध जल देना है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के द्वारा लायी गयी ‘हर घर नल से जल’ योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। यह सपना साकार होगा, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है और हमारा प्रयास है कि इस दिन राज्य में कम से कम 51 हजार घरों में पानी पहुंचा दिया जाए। इसके लिए काम किया जा रहा है। उनका जन्मदिन सेवा समर्पण के रूप में मनाया जायेगा और इस दिन तक 51 हजार घरों में पानी पहुंचान का लक्ष्य विभाग द्वारा लिया गया है।

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की जो महिलाएं पांच से दस किलोमीटर सिर पर मटका रख पानी लेकर आतीं थीं, उनके लिए आज भी समस्याएं हैं लेकिन इसे जल्द दूर करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। रात-दिन काम किया जा रहा है और कोशिश की जा रही है कि अधिक से अधिक घरों में 2022 में पानी पहुंचा दिया जाए और जो शेष बचे रहे वहां 2023 तक काम पूरा कर दिया जाए। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में सबसे पहले बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में पानी पहुंचाएं जाने को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें..प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार की चार तस्वीरें शेयर कर क्यों…

समय से पूर्ण होंगी जल जीवन मिशन की योजनाएं
जिले में चल रही पेयजल योजनाओं की धीमी रफ्तार को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे सिंचाई विभाग की जल जीवन मिशन के तहत जो भी ग्रामीण पेयजल योजनाएं चल रही हैं वह लगभग समय से पूर्ण होंगी। कोरोना के कारण मजदूरों की कमी और कंपनियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन एक बार फिर से सभी योजनाएं तेजी से आगे बढायी जा रही हैं।

जल संरक्षण के सिखाए गुर
उन्होंने बताया कि जलापूर्ति के साथ-साथ जल संरक्षण के लिए भी सभी को काम करना चाहिए। पीने के लिए मंगाये गये पानी का आधा गिलास पीकर आधा छोड़ना या पानी की बोतल आधी फेंक देना यह सभी काम पानी के संरक्षण के संदर्भ में बहुत खराब हैं। लोगों का जलसंरक्षण के लिए छोटे-छोटे उपाय करना बहुत जरूरी है। एक बूंद भी पानी बर्बाद नहीं किया जाना चाहिए। वर्षा जल का संचय भी बहुत जरूरी है इसके लिए भी लोगों को अपने घर में उपाय करने चाहिए। खेत का पानी खेत में और घर का पानी घर में रोककर भूमिगत जलस्तर में सुधार किया जा सकता है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…