Featured मनोरंजन

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर किया अपनी जिंदगी के एक किस्से का जिक्र

मुंबईः स्वर कोकिला लता मंगेशकर 92 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़ी यादों को फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। वहीं अब दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अनसुना किस्सा ट्विटर के जरिये फैंस के साथ साझा किया है। लता मंगेशकर ट्वीट कर अपनी जिंदगी से जुड़े आज से 80 साल पहले के एक किस्से का जिक्र किया है, जब उन्होंने पहली बार रेडियो पर गाना गाया था।

लता मंगेशकर ने ट्विटर पर अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर को साझा करते हुए अपने ट्वीट में लता मंगेशकर ने लिखा-16 दिसम्बर 1941 को, ईश्वर का पूज्य माई और बाबा का आशीर्वाद लेकर मैंने रेडियो के लिए पहली बार स्टूडियो में 2 गीत गाए थे। आज इस बात को 80 साल पूरे हो रहे हैं। इन 80 सालों में मुझे जनता का असीम प्यार और आशीर्वाद मिला है, मुझे विश्वास है की आपका प्यार, आषीर्वाद मुझे हमेशा यूँ ही मिलता रहेगा! लता मंगेशकर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गौरतलब है लता मंगेशकर ने महज पांच साल की उम्र में अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर से संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी। 1942 में इनके पिता का निधन हो गया,जिसके बाद लता ने अपने पूरे परिवार की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। साल 1942 में लता ने एक मराठी फिल्म ‘किटी हासल’ में एक गाना ‘नाचूं या गड़े’ गाया था, लेकिन बाद में इस गाने को फिल्म से निकाल दिया था।

यह भी पढ़ें-शाहजहांपुरः 18 दिसंबर को गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

उसके बाद कुछ लोगों ने लता को यह कहकर रिजेक्ट कर दिया कि उनकी आवाज पतली है। लता को पहली बार मंच पर गाने के लिए 25 रुपये मिले थे। लता मंगेशकर ने 13 साल की उम्र में पहली बार साल 1942 में आई मराठी फिल्म ‘पहली मंगलागौर’ में गाना गाया था। लता मंगेशकर ने अपने सात दशक के करियर में कई भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं। उन्हें 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया। लता मंगेशकर को दादा साहेब फाल्के, पद्म विभूषण, पद्म भूषण और तीन नेशनल अवॉर्ड्स सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित भी किया जा चुका है। लता मंगेशकर संगीत की दुनिया का वह नायाब हीरा हैं, जिस पर हर भारतीय को गर्व है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)