Home फीचर्ड परिवार समेत कोरोना की चपेट में आयीं स्वरा भास्कर, पोस्ट शेयर कर...

परिवार समेत कोरोना की चपेट में आयीं स्वरा भास्कर, पोस्ट शेयर कर बोलीं- सुरक्षित रहें..

मुंबईः महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण बेलगाम स्थिति में पहुंच गया है। इस साया अब बाॅलीवुड इंडस्ट्री पर भी पूरी तरह से दिखने लगा है। अब फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर और उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया है। इसकी जानकारी खुद स्वरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को दी है।

पोस्ट में स्वरा ने लिखा-मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 5 जनवरी 2022 को मुझमें लक्षण दिखना शुरू हुए और आरटीपीसीआर रिपोर्ट में भी कोविड कन्फर्म हुआ। मैं और मेरी फैमिली 5 जनवरी की शाम से ही आइसोलेशन में हैं। सभी जरूरी सावधानियां बरत रही हूँ। पिछले हफ्ते मैं जिन भी लोगों से मिली हूँ उन सभी को बता दिया है कि मुझे कोविड हो गया है। लेकिन अगर कोई और भी मेरे संपर्क में आया हो तो प्लीज अपना टेस्ट करवा ले। डबल मास्क लगाएं और सुरक्षित रहें।

यह भी पढ़ें-माघ मेला से पहले गंगा नदी में दिखा घड़ियाल, आगन्तुकों में मची दहशत

स्वरा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आते ही उनके तमाम चाहने वाले उनके और उनके परिवार की जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। बॉलीवुड में बीते कुछ दिनों ने कोरोना के कई मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में अभिनेत्री करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, रिया कपूर, अर्जुन कपूर आदि भी कोरोना की चपेट में आ गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version