spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशस्वपन दास गुप्ता ने राज्यसभा सदन की सदस्यता से दिया इस्तीफा

स्वपन दास गुप्ता ने राज्यसभा सदन की सदस्यता से दिया इस्तीफा

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद स्वपन दास गुप्ता ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। भाजपा ने उन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। दासगुप्ता ने सभापति एम. वेंकैया नायडू को अपना इस्तीफा भेजा है।

दरअसल, बंगाल चुनाव में भाजपा ने अपने कई सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है। इसको लेकर तृणमूल कांग्रेस भाजपा पर जमकर हमलावर है और दोनों दलों के बीच जुबानी जंग तेज है। इसको ध्यान में रखते हुए दासगुप्ता ने नामांकन पत्र भरने से पहले आज राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस ने उन पर राज्यसभा के मनोनीत सदस्य होने के नाते विधानसभा चुनाव लड़ने पर सवाल उठाए थे। पत्रकार से नेता बने दासगुप्ता ने अपना इस्तीफा इस अनुरोध के साथ भेजा है कि इसे बुधवार तक स्वीकार कर लिया जाय। राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल अप्रैल 2021 में समाप्त होना था। अपने इस्तीफे के बारे में दासगुप्ता ने एक ट्वीट किया, “बेहतर बंगाल की लड़ाई के लिए मैंने आज राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। मैं अगले कुछ दिनों में तारकेश्वर विधानसभा सीट के लिए भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल करूंगा।”

यह भी पढ़ेंःगुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चार महानगरों में…

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दासगुप्ता के साथ ही केंद्रीय मंत्री व लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रियो, लोकसभा सदस्य लॉकेट बनर्जी समेत चार सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें