स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पीएम मोदी-अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने किया याद

48

नई दिल्लीः स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी आज देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है। कम उम्र में संन्यासी बनने वाले स्वामी विकेकानंद ने 19वीं शताबदी के अंत में विश्व मंच पर हिंदू धर्म को मजबूत पहचान दिलाई थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रित गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत तमाम नेताओं ने स्वामी विवेकानंद को नमन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, ‘स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर सादर नमन। उनका जीवन राष्ट्रभक्ति, आध्यात्मिकता और कर्मठता के लिए सदैव प्रेरित करता है। उनके महान विचार और आदर्श देशवासियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें..मकर संक्रांति के दिन इन चीजों से करें परहेज, जानें स्नान-दान का शुभ मुहूर्त

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पूरे विश्व को सनातन संस्कृति के दीप से प्रकाशित करने वाले स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन व देशवासियों को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए स्वामी जी ने अपने विचारों से युवाओं को राष्ट्रवाद, अध्यात्म व कर्तव्यपरायणता के लिए प्रेरित किया।

अमित शाह ने आगे कहा कि विवेकानंद जातिवाद व सामाजिक आडंबरों के प्रखर आलोचक व सामाजिक समरसता के पक्षधर थे। उन्होंने युवाओं में राष्ट्र चेतना जागृत करने के साथ आधुनिकता से अध्यात्म को जोड़ने के विचार दिए। उनका असीम ज्ञान व प्रेरक विचार युगों-युगों तक युवाओं के लिए प्रेरणा का एक केंद्र बने रहेंगे।

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर लिखा, गर्व से कहो- हम हिंदू हैं।’ सनातन संस्कृति व भारतीय अध्यात्म परंपरा को वैश्विक क्षितिज पर पुनर्स्थापित करने वाले महान संन्यासी, युवाओं के आदर्श, स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। सभी युवा साथियों को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं!।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)