स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रियंका गांधी पर किया तंज, कहा-जमीन के बजाय करती हैं ट्विटर की राजनीति

86

भदोहीः योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा पर रविवार को जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि वह चार साल आंख बंद कर बैठी रहती हैं, जब चुनाव आता है तो ट्विटर और सोशल मीडिया की राजनीति करती हैं। वह जमीनी राजनीति नहीं करती हैं।

मौर्य ने मायावती और ओवैसी पर भी हमला बोला। स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रियंका गांधी के रायबरेली दौरे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि जब चुनाव आता है तो उन्हें जनता दिखाई पड़ती है। चार साल आंख मूंदकर घर पर बैठी रहती हैं। ट्विटर और सोशल मीडिया पर राजनीति करने वालों को जनता ने सबक सिखाया है।

यह भी पढ़ें-टी 20 विश्व कप: श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, इस…

मौर्य ने ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका मकसद प्रदेश में हिंदू मुस्लिम सौहार्द को बिगाड़ना है। हमारी सरकार हिंदू मुस्लिम और सभी वर्गों को बराबर योजनाओं का लाभ दे रही है। मायावती द्वारा मुख्तार अंसारी की टिकट काटने पर उन्होंने कहा कि इसके पहले भी बहन जी उन्हें पार्टी से निकाल चुकी हैं। मौका आने पर फिर ले लेंगी। अगर उनको इस बात की सदबुद्धि आयी है कि अपराधियों को टिकट नहीं देगी तो यह स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा सबको साथ लेकर चलती है। प्रदेश की जनता सबको परख चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)