उत्तर प्रदेश Featured टॉप न्यूज़ राजनीति

Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा से तोड़े सारे नाते, MLC पद से भी दिया इस्तीफा

Swami Prasad Maurya: लोकसभा चुनाव से पहले ही उत्तर प्रदेश में सियासी भूचाल आ गया है। यूपी में समाजवादी पार्टी को झटके पर झटके मिल रहे हैं। इस बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही उन्होंने विधान परिषद (एमएलसी) पद से भी इस्तीफा दे दिया। इसी के साथ ही साथ मौर्य ने समाजवादी पार्टी से सारे नाते तोड़ लिए हैं। वहीं समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देते हुए स्वामी ने अखिलेश यादव को एक पत्र में लिखा। इस लेटर में स्वामी प्रसाद मौर्य ने  कहा- आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण वातावरण में काम करने का मौका मिला। लेकिन 12 फरवरी 2024 को हुई वार्ता एवं 13 फरवरी को भेजे गए पत्र पर किसी भी प्रकार की वार्ता की पहल न करने के फलस्वरूप मैं भी समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। ये भी पढ़ें..Ayodhya: रामलला के दरबार में आज नतमस्तक होगी धामी सरकार, पूरा मंत्रिमंडल करेगा प्रभुराम के दर्शन swami-prasad-maurya

एमएलसी पद से भी दिया इस्तीफा

इसके साथ ही उन्होंने एमएलसी पद से इस्तीफा देते हुए लिखा- मैं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में विधानसभा, उत्तर प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य के रूप में चुना गया हूं। चूंकि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, इसलिए नैतिकता के आधार पर मैं विधान परिषद, उत्तर प्रदेश की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं। कृपया स्वीकार करने की कृपा करें।

नई पार्टी का कर सकते हैं ऐलान

चर्चा यह भी है कि स्वामी प्रसाद मौर्य पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) नेताओं को जोड़कर एक नया राजनीतिक संगठन बना सकते हैं। इसमें सपा से उनके समर्थक भी शामिल हो सकते हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे। इसी दिन वे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)