जबलपुर: सिविल लाइन थाना अंतर्गत सेंट्रल जेल में शुक्रवार की सुबह एक विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, सूचना पर जेल पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जबलपुर में उपचार के लिए कराया गया भर्ती
पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे थाना सिविल लाइन में सेंट्रल जेल जबलपुर से जेल प्रहरी अनुराग शर्मा उम्र 53 साल ने सूचना दी कि विचाराधीन कैदी उमेश पिता कन्हैया यदुवंशी उम्र 37 साल निवासी चुन्नी छगन, थाना दमुआ, जिला छिंदवाड़ा को जिला जेल छिंदवाड़ा से मेडिकल कॉलेज जबलपुर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया, थाना दमुआ के अपराध क्रमांक 179/21 धारा 307, 302 भादवि। माननीय न्यायालय जुन्नारदेव जिला छिंदवाड़ा द्वारा जारी जेल वारंट दिनांक 17-7-21 को जिला जेल छिंदवाड़ा में दाखिल किया गया था।
यह भी पढ़ेंः-ओडिशा सरकार ने सऊदी में भारतीय दूत से 33 उड़िया श्रमिकों को बचाने का अनुरोध किया
शुरू हुई जांच
दिनांक 20-7-23 को विचाराधीन कैदी उमेश यदुवंशी को पुलिस बल की अभिरक्षा में उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती कराया गया। जिसे रिकार्ड जेल वारंट के आधार पर दिनांक 20-7-23 को विधिवत् केन्द्रीय जेल जबलपुर में दाखिल किया गया। इलाज के दौरान आज 21 जुलाई 23 को सुबह करीब 6-55 बजे कैदी उमेश पिता कन्हैया की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए मामले को जांच में लिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)