Monday, February 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमगर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, पति सहित चार अन्य पर केस

गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मौत, पति सहित चार अन्य पर केस

यमुनानगरः निकटवर्ती गांव कड़कौली में एक गर्भवति महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन ने ससुराल पक्ष पर गला घोंटकर मारने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया। परिजन के बयान के आधार पर पति, सास, ननद, ननदोई व चाची के खिलाफ हत्या व अन्य धारा के अंतर्गत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। मृतका की पहचान रुचि गांव कडकौली थाना प्रतापनगर के रूप में हुई।

मृतका के भाई जोनी ने बताया कि उसकी बहन रुचि की शादी किशन से सात महीने पहले हुई थी। और वह मजदूरी का काम करता था। बुधवार दोपहर को हमें रुचि के ससुराल से फोन आया कि रूचि की तबीयत खराब हो गई थी और हम इसे शहर के एक निजी अस्पताल में लाए थे । जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसका शव लेकर हम संस्कार के लिए वापिस गांव जा रहे हैं।

उसने कहा कि रूचि की सास ने कोई गोली खाने की बात कहीं जबकि हमारे परिवार व रिश्तेदार जब रूचि के ससुराल पहुंचे और देखा कि उसके चेहरे से कोई दवाई खाने के या मुंह से झाग आने के निशान नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि गला दबाकर हमारी बहन की हत्या की गई है। जॉनी ने अपने जीजा किशन पर किसी और महिला से अवैध संबंध का भी आरोप लगाया और दहेज की मांग करने व अधिक शराब पीकर मारपीट कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की भी बात कहीं।

यह भी पढ़ेंः-संदिग्ध परिस्थितियों में कैंट क्षेत्र में घर के अंदर धमाका, पति-पत्नी और बच्चा घायल

छछरौली थाना के जांच अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया और परिजन के बयान के आधार पर रूचि के पति, सास, ननद, ननदोई व चाची के विरूद्ध हत्या व अन्य धारा में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें