Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशशक की लकीर ने परिवार को किया तबाह, पिता ने कर दी...

शक की लकीर ने परिवार को किया तबाह, पिता ने कर दी पत्नी सहित दो बेटियों की हत्या

लखनऊः उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में एक ऐसी घटना सामने आयी है जिसने सभी को झकझोंर कर रख दिया। यहां एक पिता ने अपनी पत्नी और दो पुत्रियों की चरित्र पर शक के चलते हथौड़े से प्रहार कर हत्या कर दी। जबकि तीसरी बेटी जिंदगी और मौत की जंग से जूझ रही है। घटना को अंजाम देकर युवक फरार हो गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सईद अपनी पत्नी शकीला (50), बेटी रजिया (20), सुल्ताना(18) और शबाना (16) के साथ रहता था। जबकि उसके दो बेटे दिल्ली में रहते हैं। सईद अपनी बेटियों के चरित्र पर शक करता था। जिसके चलते पत्नी के विवाद होने के बाद सईद ने हथौड़े से पत्नी पर वार किया। इस दौरान बीच-बचाव को पहुंची तीनों बेटियों को भी उसने ताबड़तोड़ हथौड़े से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें-हाथरस मामले के मुख्य आरोपित पर एक लाख का ईनाम घोषित

घर में शोरशराबा होता देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शकीला और उसके दो बेटियां रजिया एवं शबाना को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल बेटी सुल्ताना की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे बेहतर इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस टीमें गठित कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें