spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमभारी मात्रा में विस्फोटक के साथ पकड़े गए तीन संदिग्ध, जांच में...

भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ पकड़े गए तीन संदिग्ध, जांच में जुटी एसटीएफ

कोलकाताः पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने भारी मात्रा में विस्फोटक और गोली बारूद के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की ओर से बताया गया है कि उत्तर 24 परगना के शाशन इलाके से बुधवार रात इन तीनों को पकड़ा गया है। इनके पास से 10 किलोग्राम विस्फोटक, 20 राउंड गोलियां और 40 हजार रुपये नगदी बरामद किए गए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उक्त सूचना मिलने के बाद कोलकाता से करीब 30 किलोमीटर दूर शाशन इलाके में घेराबंदी कर पुलिस ने तीनों संदिग्धों को पकड़ा था। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से उक्त सामान बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर उनकी योजना क्या थी और वे किसके लिए काम कर रहे थे। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनका संबंध किसी अंतरराज्यीय या अंतर्राष्ट्रीय उग्रवादी समूह से तो नहीं है।

यह भी पढ़ेंः-काशी को रेलवे ने दी सौगात, अब ‘बनारस’ के नाम से जाना जाएगा मंडुआडीह रेलवे स्टेशन

उल्लेखनीय है कि इसके पहले गत रविवार को कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। यह भी जांच की जा रही है कि पकड़े गए इन लोगों के संबंध इन आतंकियों से तो नहीं है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें