Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाअमेरिका में अपहरण मामले में संदिग्ध गिरफ्तार, अपहृत भारतवंशियों का सुराग नहीं

अमेरिका में अपहरण मामले में संदिग्ध गिरफ्तार, अपहृत भारतवंशियों का सुराग नहीं

usa1_8

वाशिंगटनः अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के मर्सिड शहर में चार भारतवंशियों के अपहरण मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। इस बीच अपहृत भारतवंशियों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। जानकारी के अनुसार अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के मर्सिड शहर में दोस्तों सहित चार भारतवंशियों का अपहरण कर लिया गया। मर्सिड काउंटी के शेरिफ कार्यालय की ओर से जानकारी दी गयी कि जसदीप सिंह (36 साल), उनकी पत्नी जसलीन कौर (27 साल) और उनकी आठ माह की बच्ची आरुही का अपहरण किया गया है। उनके साथ जसदीप के 39 वर्षीय मित्र अमनदीप सिंह का भी अपहरण किया गया है।

बताया जा रहा है कि मर्सिड स्थित दक्षिण राजमार्ग 59 के ब्लॉक- 800 स्थित एक व्यावसायिक संस्थान के पास ये चारों भारतवंशी मौजूद थे। अचानक वहां हथियारों से लैस अपहर्ता पहुंचे और हथियारों के बल पर चारों भारतवंशियों का अपहरण कर लिया। घटनास्थल के पास कई दुकानें एवं रेस्टोरेंट हैं, किंतु अपहर्ता डंके की चोट पर चारों का अपहरण कर हथियार लहराते हुए चले गए। अब पुलिस ने इन भारतवंशियों के अपहरण के मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार संदिग्ध स्वयं भी गंभीर हालत में मिला है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है। अब तक चारों अपहृतों का कोई सुराग नहीं मिला है। मूल रूप से भारतीय राज्य पंजाब के होशियारपुर के हरसी पिंड के रहने वाले अपहृत परिवार की कार पुलिस को जली हुई हालत में मिली है।

ये भी पढ़ें..केसीआर ने बदला पार्टी टीआरएस का नाम, पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया…

अपहृतों में से एक के बैंक के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल मर्सिड काउंटी क्षेत्र में किया गया है। इसके बाद ही अपहरण की पुष्टि हुई। मर्सिड काउंटी के शेरिफ कार्यालय ने बताया कि जांचकर्ताओं ने बैंक के एटीएम से पैसा निकालने वाले व्यक्ति की निगरानी करते हुए उसकी तस्वीर प्राप्त की। यह व्यक्ति अपहर्ता की तस्वीर से मिलती-जुलती शक्ल का था। उसकी तस्वीर के मिलान के बाद ही संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। अमेरिकी जांच एजेंसियों के मुताबिक पकड़े गए संदिग्ध आरोपी की पहचान यीशु मैनुअल सालगाडो के रूप में हुई है। उसने खुदकुशी करने का प्रयास किया है। उसका इलाज कराने के साथ ही पूछताछ भी की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें