Home मनोरंजन ‘मिस यूनिवर्स’ जीतकर पूरे हुए 30 साल, सुष्मिता सेन ने शेयर किया...

‘मिस यूनिवर्स’ जीतकर पूरे हुए 30 साल, सुष्मिता सेन ने शेयर किया थ्रोबैक फोटो

sushmita-sen-completed-30-years-winning-miss-universe

Sushmita Sen : एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)ने ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब जीतने के 30 साल पूरे होने के मौके पर एक पोस्ट शेयर किया है। साथ ही सुष्मिता ने लंबा-चौड़ा नोट लिखकर सभी प्रशंसको का आभार जताया। बता दें, 21 मई 1994 को सुष्मिता मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

थ्रोबैक फोटो पोस्ट कर किया यादों को ताजा 

 इस थ्रोबैक फोटो में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) एक बच्चे को गोद में लिए हुए हैं और उसे देख कर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा, ‘अनाथालय में मिली इस छोटी-सी बच्ची ने मुझे जिंदगी का सबसे मासूम लेकिन गहरा सबक सिखाया, जिसे मैं आज भी जी रही हूं। आज इस क्षण को 30 साल पूरे हो गए हैं और मिस यूनिवर्स में भारत की पहली जीत!!’ सुष्मिता ने आगे कहा, यह कितना शानदार सफर रहा है और आज भी है…हमेशा मेरी सबसे बड़ी पहचान और ताकत बने रहने के लिए भारत को धन्यवाद!! अंतहीन प्यार और अपनेपन के लिए फिलीपींस को धन्यवाद…।

ये भी पढ़ें: सलमान के करीबी ने किया उनकी लव लाइफ के बारे में ये खुलासा

सुष्मिता के जवाब ने जीता सबका दिल! 

 गौरतलब है कि, सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। इसके बाद युक्ता मुखी, लारा दत्ता और हाल ही में हरनाज संधू ने यह खिताब जीता। वहीं जब1994 के इवेंट के दौरान फाइनल राउंड में सुष्मिता से पूछा गया, ‘एक महिला होने का आपके लिए क्या मतलब है?’ उन्होंने कहा, ‘एक महिला होना भगवान का दिया एक उपहार है, जिसकी हम सभी को सराहना करनी चाहिए। एक महिला एक माँ है, वह एक पुरुष को दिखाती है कि देखभाल करने, समावेशी और प्यार करने का क्या मतलब है। यही एक महिला होने का सार है।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version