Lucknow: महापौर की नजरों में शहर में जाम नहीं!

8

Lucknow: यह बड़ी अजीब बात है जब लखनऊ शहर जाम से त्राहि-त्राहि कर रहा है, तब हमारी महापौर बड़ा आनंद महसूस कर रही हैं। 20 फरवरी को उन्होंने एक कार्यक्रम में भाषण देते हुए कहा कि, शहर में कहीं जाम नहीं लग रहा है। सड़कों का जाल बन चुका है, मगर यह ऐसा वक्तव्य है जिसे सुनने वाला चौक पड़ा। लखनऊ (Lucknow) शहर का वो कोई इलाका नहीं है, जहां हर दिन जाम नहीं लग रहा है। वो बात अलग है कि शहर के कुछ स्थानों में दम निकालने वाले जाम आज भी लग रहे हैं।

सुषमा खर्कवाल ने दिया अजीबों गरीब बयान

देश के रक्षामंत्री एवं लखनऊ (Lucknow) शहर के सांसद राजनाथ सिंह के स्वागत में महापौर सुषमा खर्कवाल ने अजीबों गरीब बयान दिया। रक्षामंत्री नियमित रूप से सफाई व्यवस्था सुदृढ़ किये जाने के उद्देश्य से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट के तहत (एकीकृत योजना) के अर्न्तगत डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, एकत्र कूड़े का शिवरी प्रोसेसिंग प्लान्ट तक सेकेण्ड्री परिवहन, रोड स्वीपिंग, ड्रेन क्लीनिंग एवं एम.आर.एफ. स्टेशन व ट्रान्सफर स्टेशन के संचालन व रख-रखाव को प्रारंभ किए जाने वाले कार्यों के शुभारंभ मौके पर पहुंचे थे।

शहर में अब कहीं जाम नहीं लगता: सुषमा खर्कवाल

जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि, शहर में अब कहीं जाम नहीं लगता है। लोग एक कोने से दूसरे कोने तक 15 मिनट में पहुंच रहे हैं। रिंगरोड बन जाने से शहर में प्रवेश करने वाले वाहन बाहर से ही दूसरे जिलों को चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि, शहर में फ्लाईओवर का जाल बन चुका है। शहर में अब लोगों को बड़ी सुविधाएं हैं। मगर उन्होंने किसी स्थान का जिक्र नहीं किया, जहां पर जाम नहीं लग रहा है।

Gorakhpur: वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने की सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ

उन्होंने शहर की सफाई को भी गौरवान्वित करने का वादा भी किया। जब वह बोल रही थीं, तब अधिकारी खुद उनकी ओर निहार रहे थे। रिंगरोड के अलावा शहर के मध्य जाम वाले स्थानों में ओवरब्रिज और फ्लाईओवर केवल उदाहरण स्वरूप हैं। जाम वाले स्थानों में दुबग्गा, चारबाग, लाटूशरोड, कैसरबाग, बलि्ांर्गटन चौराहा, लालबत्ती चौराहा, तेलीबाग और पीजीआई के आसपास तो हर दिन जाम का सामना करना होता है। ऐसे में महापौर का बयान तमाम सवालों में खरा नहीं उतर रहा है। उन्होंने रिंगरोड का जिक्र किया जबकि इसका अभी उद्धाटन भी नहीं किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)