महाराष्ट्र मनोरंजन

सुशांत की बहन श्वेता की सोशल मीडिया पर वापसी, अकाउंट डिलीट करने की बताई वजह

 

मुंबई: दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसक यह अनुमान लगाते रहे कि अभिनेता की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट क्यों डिलीट कर दिए हैं। हालांकि श्वेता ने दोनों अकाउंट्स को अस्थायी रूप से निष्क्रिय कर दिया था, लेकिन बाद में उन्हें एक्टिव कर दिया गया। दिवंगत अभिनेता की कैलिफोर्निया में रहने वाली बहन ने भी ट्विटर पर सुशांत के प्रशंसकों से माफी मांगते हुए साझा किया कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया।

श्वेता सिंह ने लिखा, "माफ करें, मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर लॉग करने के लिए कई प्रयास किए जा रहे थे, इसलिए उन्हें निष्क्रिय करना पड़ा।"  श्वेता के अब ट्विटर और इंस्टाग्राम एकाउंट चालू हो गये हैं। बता दें, श्वेता, सुशांत के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया में काफ़ी सक्रिय हैं और लगातार उनके लिए न्याय की मांग कर रही हैं।

https://twitter.com/shwetasinghkirt/status/1316392051966001153  

सुशांत 14 जून को अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। मुंबई पुलिस ने शुरू में इस मामले की जांच की और कहा कि अभिनेता ने आत्महत्या कर ली है। मामला बाद में सीबीआई को सौंप दिया गया है। जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय भी शामिल हैं। श्वेता ने बीते दिनों सुशांत मौत की जांच के लिए नई मुहिम शुरू की थी। यह मुहिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मन की बात से जुड़ी हुई है। श्वेता ने सुशांत के फैंस से अपील करते हुए कहा कि वह संदेश भेजकर प्रधानमंत्री मोदी से मन की बात करें। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, #MannKiBaat4SSR न्याय और सच जानने के लिए अपनी आवाज उठाने का अच्छा अवसर है।‘

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में बीते दिनों नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने बॉलीवुड के कई बड़े नामों से पूछताछ की। इनमें दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सहित अन्य लोग शामिल थे। इसके अलावा एम्स ने अपनी रिपार्ट सीबीआई को सौंप दी है जिसमें बताया गया है कि सुशांत की हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं और यह खुदकुशी का मामला है।